राज्यपाल ने जन स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को नरेंद्रनगर में निर्मित जन स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:23 PM (IST)
राज्यपाल ने जन स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण
राज्यपाल ने जन स्वास्थ्य केंद्र का किया लोकार्पण

राज्य ब्यूरो, देहरादून

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंगलवार को नरेंद्रनगर में निर्मित जन स्वास्थ्य केंद्र भवन का ऑनलाइन लोकार्पण किया। राज्यपाल ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से स्थानीय जनता, विशेषकर ग्रामीण महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इस जन स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम ऋषिकेश व इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज बैंगलोर ने किया है। इसका संचालन जिले में स्वास्थ्य महकमा करेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल नरेंद्रनगर में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 महामारी जैसे वैश्विक संकट के इस दौर में हमारी स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा है। राज्य के अधिकतर अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड-19 सेंटर के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने इस महामारी से निपटने में डॉक्टर्स व नर्स अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के योगदान को सराहा। इस मौके पर ऑर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी सत्य चैतन्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी