भारतीय सैन्य अकादमी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम

आइएमए में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में कड़े प्रशिक्षण के बाद सैन्य अफसर बनने से महज कुछ कदम दूर जेंटलमैन कैडेटों को उनकी काबिलियत का इनाम मिला।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 10:11 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 08:28 PM (IST)
भारतीय सैन्य अकादमी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम
भारतीय सैन्य अकादमी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम

देहरादून, जेएनएन।  भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में कड़े प्रशिक्षण के बाद सैन्य अफसर बनने से महज कुछ कदम दूर जेंटलमैन कैडेटों को उनकी काबिलियत का इनाम मिला। मौका था अवार्ड सेरेमनी का, जिसमें कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता, रोलिंग ट्रॉफीज व बैनर से नवाजा गया। अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एसके झा ने भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा का मूलमंत्र दिया।

आइएमए के खेत्रपाल सभागार में आयोजित समारोह में कमान्डेंट ने कहा कि जिन कैडेटों को पुरस्कार नहीं मिला है, वह भी खुद को कमतर न समझें। अकादमी के उच्च स्तरीय मानकों पर खरे उतरकर ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना करने, बदलाव को आत्मसात करने और तकनीक में दक्षता हासिल करने की सीख भी उन्होंने दी। कहा कि प्रत्येक चुनौती को अवसर के तौर पर लें। दृढ़ व धैर्यवान होने का मंत्र भी कैडेटों को दिया। कमान्डेंट ने कहा कि एक अच्छे लीडर के लिए धैर्य, साहस, ज्ञान व बुद्धिशीलता बहुत आवश्यक है। अपने भीतर की मजबूती को पहचानें। आइएमए ने एक मजबूत बुनियाद तैयार कर दी है और अब ये आप पर निर्भर है कि इस पर कैसी इमारत खड़ी करते हैं। उन्होंने चार 'पी' यानि प्लान, प्रिपेर, प्रोसीड एंड परस्यू का मंत्र भी कैडेटों को दिया।

यूटीयू वीसी ने दिए सर्टिफिकेट

आइएमए में प्रशिक्षण के दौरान विदेशी कैडेटों को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से मिलिट्री स्टडीज में डिप्लोमा कराया जाता है। बुधवार को हुई अवार्ड सेरेमनी में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह चौधरी ने इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इंस्ट्रक्टर भी हुए सम्मानित

आइएमए की अवार्ड सेरेमनी में इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित किए गए। इंस्ट्रक्टर ही कैडेट्स को अकादमी में प्रशिक्षित करते हैं। इनके प्रशिक्षण से ही देश की सेनाओं को जांबाज अफसर मिलते हैं।

विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता सम्मान

आइएमए अवार्ड सेरेमनी में विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेटों की तर्ज पर ही उन्हें भी प्रशिक्षण में अपनी काबिलियत का इनाम मिला।

अनुशासित रहने का मिला पुरस्कार

आइएमए में प्रशिक्षण के दौरान कैडेट तमाम तरह की गलतियां भी करते हैं। जिसका उन्हें दंड भी मिलता है। पर ऐसे भी कैडेट हैं, जिन्हें पूरे टर्म में एक बार भी सजा नहीं मिली। इन कैडेट को भी पुरस्कार से नवाजा गया।

व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान 

मेडल/ट्राफी, उत्कृष्टता, कैडेट 

पैराशूट रेजीमेंट मेडल, धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता, विशुवन कताल

सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल, खेल, पीकेंद्र सिंह  

डोगरा रेजीमेंट एंड स्काउट विंग मेडल, आब्स्टेकल प्रतियोगिता, जीके पाटिल

सिख लाइ सिल्वर मेडल, टर्नआउट एंड ड्रिल, विनय विलास 

कॉप्र्स ऑफ सिग्नल्स मेडल, विज्ञान एवं युद्ध कौशल, कृष्णपाल सिंह 

9 जीआर मेडल, मिलिट्री स्टडीज, परिमल पराशर 

राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल, एकेडमिक्स, कृष्णपाल सिंह

ब्रिगेड ऑफ द गार्डस मेडल, सर्विस सब्जेक्ट, विनय विलास 

राजपुताना राइफल मेडल, नीतिगत दक्षता, ध्रुव मेहता 

8 जीआर मेडल, वेपन ट्रेनिंग, ध्रुव मेहता 

जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल, ओक्यू, पीकेंद्र सिंह

एएससी मेडल, गोल्फ, संजोक क्षेत्री 

ग्रेनेडियर्स ट्राफी, इन्सास राइफल, पारस सिंह 

मोटीवेशन ट्राफी, मोस्ट मोटिवेटेड, पीकेंद्र सिंह 

बुक प्राइज 

अवार्ड, कैडेट 

एम एंड डी क्लब, करमजीत सिंह बख्शी 

जर्नलिज्म क्लब, मुकुल शर्मा

एकेडमिक्स, मनीष राणा 

रोलिंग ट्राफी (व्यक्तिगत)

राजा ऑफ फरीदकोट ट्राफी, बेस्ट इन इंसास एलएमजी, आशीष अहलावत 

मेजर शैतान सिंह ट्राफी, बेस्ट इन वैपन ट्रेनिंग, गुरुदत्त सिंह

डक्कन होर्स ट्राफी, बेस्ट राइडर, अभय सिंह 

8वां कोर्स रीयूनियन ट्रॉफी, बेस्ट इन आइटी, वसवदा शिïवम 

रोलिंग ट्राफी (कंपनी) 

सर अलविन एजरा ट्राफी, फर्स्ट इन वैपन ट्रेनिंग, अलामिन

द नवाब ऑफ जोरा ट्राफी, सेकेंड इन वैपन ट्रेनिंग, कोहिमा

इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप, फर्स्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग, केरन

3वीं गोरखा रेजीमेंट ट्राफी, सेकेंड इन फिजिकल ट्रेनिंग, जैसोर

बर्मा आर्मी ट्राफी, फर्स्ट इन स्पोर्ट्स, चुशुल

एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह ट्राफी, सेकेंड इन स्पोट्र्स, केरन

सेंट्रल इंडियन होर्स ट्राफी, फर्स्ट इन इक्वेस्ट्रीअन, अलामिन

पीबीजी ट्राफी, सेंकेंड इन इक्वेस्ट्रीअन, जैसोर

गवर्नर ऑफ उत्तराखंड ट्राफी, फर्स्ट इन एकेडमिक्स, केरन

एडीजी एइ ट्राफी, सेकेंड इन एकेडमिक्स, जोजिला

इंटीरियर इकोनॉमी ट्राफी, फर्स्ट इन इंटीरियर इकोनॉमी, बसंतर

आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर, सेकेंड इन इंटर कंपनी चैम्पियनशिप, अलामिन

कुमाऊं ट्रॉफी, फर्स्ट इन इंटर कंपनी चैम्पियनशिप, केरन

चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ट्रॉफी, फर्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन, अलामिन

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज कैडेटों ने एनडीए में मनवाया लोहा Dehradun News

रोलिंग ट्राफी (बटालियन) 

डीजी सिगनल्स सिल्वर ट्राफी-फर्स्ट इन आइटी-भगत 

इन्हें मिले प्लेक 

फर्स्ट इन सिल्वर चेन-पुंछ 

सेकेंड इन सिल्वर चेन-सिंहगढ़

फर्स्ट इन गोल्डन रिंग-जैसोर 

सेकेंड इन गोल्डन रिंग-इंफाल

यह भी पढ़ें: 306 कैडेट बनेंगे भारतीय सेना का हिस्सा, मित्र देशों को मिलेंगे 71 सैन्य अफसर

chat bot
आपका साथी