गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो परिवार संग पहाड़ की सैर पर

अफ्रीका के गबोन देश के राष्ट्रपति अली बोंगो परिवार संग सोमवार को नरेंद्रनगर पहुंचे। वह नरेंद्रनगर में छह दिन रहेंगे। इस दौरान वह बीच में हैदराबाद भी जाएंगे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 12:15 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 10:31 AM (IST)
गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो परिवार संग पहाड़ की सैर पर
गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो परिवार संग पहाड़ की सैर पर

देहरादून, [जेएनएन]: अफ्रीका के गबोन देश के राष्ट्रपति अली बोंगो परिवार संग सोमवार को नरेंद्रनगर पहुंचे। वह नरेंद्रनगर में छह दिन रहेंगे। इस दौरान वह बीच में हैदराबाद भी जाएंगे। उनके साथ परिवार के 26 लोग शामिल हैं।अफ्रीका के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित गबोन देश पट्रोलियम पदार्थ और खनिज के लिए जाना जाता है। गबोन के राष्ट्रपति अली बोंगो सोमवार को विशेष विमान से जौलीग्रांट पहुंचे। यहां डीआइजी पुष्पक ज्योति, अपर सचिव विनोद सुमन ने उनका राज्य प्रतिनिधि के नाते स्वागत किया। जौलीग्रांट से उनका काफिला नरेंद्रनगर स्थित आनंदा स्पा होटल पहुंचा। यहां परिवार के सभी लोग छह दिन तक रहेंगे। इस दौरान ऋषिकेश में गंगा दर्शन से लेकर पहाड़ की संस्कृति और परंपराओं से भी रूबरू होंगे। राष्ट्रपति बोंगो के प्रोटोकॉल के अनुसार, वह नरेंद्रनगर से हैदराबाद जाएंगे और वापस नरेंद्रनगर आएंगे। इसके बाद 17 मार्च को परिवार समेत दिल्ली रवाना होंगे। जहां देश के प्रमुख नेताओं से औपचारिक मुलाकात करने के बाद वापस गबोन रवाना होंगे। 

यह भी पढ़ें: लोकगायक प्रीतम भरतवाण ने अमेरिकी छात्रों को कराई उत्तराखंडी लोक की सैर

chat bot
आपका साथी