Good News: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इन चार शहरों के लिए शुरू होंगी हवाई सेवा

देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर धीरे-धीरे हवाई सेवाओं में भी इजाफा होने लगा है। इसी कड़ी में सोमवार से अतिरिक्त नई चार उड़ानें शुरू होने जा रही हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 12:18 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 10:45 PM (IST)
Good News: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इन चार शहरों के लिए शुरू होंगी हवाई सेवा
Good News: देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इन चार शहरों के लिए शुरू होंगी हवाई सेवा

देहरादून, जेएनएन। देलॉकडाउन के बाद अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं को विस्तार मिलने लगा है। आगामी सप्ताह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चार नई हवाई सेवाएं बढऩे जा रही हैं। एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि अगले सप्ताह से अहमदाबाद, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सेवाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि सोमवार से इंडिगो की फ्लाइट मुंबई-देहरादून-मुंबई के लिए सेवा देगी। 

यह प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 9:50 पर आएगी और 10:30 पर यहां से प्रस्थान करेगी। जबकि मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को यही फ्लाइट सुबह 6:10 पर यहां पहुंचेगी और 6:50 बजे यहां से रवाना होगी। इंडिगो की दूसरी फ्लाइट अहमदाबाद- देहरादून-अहमदाबाद मंगलवार से 11:30 बजे आएगी और 12 बजे जाएगी। यह फ्लाइट प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। 

वहीं, तीसरी इंडिगो की फ्लाइट कोलकाता-देहरादून-कोलकाता के लिए चलेगी। यह प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर दो बजे यहां पहुंचेगी और सायं तीन बजे कोलकाता के लिए रवाना होगी। चौथी फ्लाइट स्पाइस जेट की ह, जो बुधवार से संचालित होगी। स्पाइस जेट की यह फ्लाइट प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हैदराबाद-देहरादून-हैदराबाद के लिए चलेगी। यह फ्लाइट दोपहर 12.25 बजे जौलीग्रांट आएगी और 13.05 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।

 फ्लाइट का विवरण

 दिनांक 14-09-2020

1) मुंबई-देहरादून-मुंबई

उड़ान संख्या-------------------आगमन/प्रस्थान SG-779/780-------------------09:50/10:30 (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) उड़ान संख्या------------------- आगमन/प्रस्थान SG-779/780-------------------06:10/06:50 मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार

 दिनांक 15-09-2020

2) अहमदाबाद- देहरादून- अहमदाबाद  उड़ान संख्या-------------------आगमन/ प्रस्थान 6E-525/526-------------------11:30/12:00    (मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार)

 दिनांक 15-09-2020

 3) कोलकाता-देहरादून-कोलकाता उड़ान संख्या-------------------आगमन/प्रस्थान 6E-436/437-------------------02:00/03:00 मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार

दिनांक 16-09-2020

4)  हैदराबाद-देहरादून-हैदराबाद उड़ान संख्या-------------------आगमन /प्रस्थान 6E-253/252-------------------12:25/13:05 (सोमवार ,बुधवार, शुक्रवार और रविवार)

 यह भी पढ़ें: इंडिगो की लखनऊ-दून हवाई सेवा मंगलवार से होगी शुरू, हफ्ते में तीन दिन भरेगी उड़ान

इस क्रम में देहरादून हवाई अड्डे से प्रतिदिन आवाजाही करने वाली उड़ानों की कुल संख्या 15 हो जाएगी। इससे देहरादून हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा होगा। क्योंकि 25 मई को जब देहरादून हवाई अड्डे पर लॉक डाउन के बाद उड़ानों का परिचालन शुरू हुआ था, उस दौरान प्रतिदिन उड़ानों की संख्या 6 -7  थी, जो उक्त फ्लाइट के जुड़ने से अब दोगुनी से अधिक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरू, हफ्ते में दो दिन होगी संचालित

chat bot
आपका साथी