ब्राजील के योग साधकों ने लिया ऋषिकेश में आयुर्वेद का प्रशिक्षण

ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन योग, आयुर्वेद, पचंकर्म, ध्यान व भारतीय संस्कृति की शिक्षा लेेकर ब्राजील का 25 सदस्यीय दल वापस रवाना हो गया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 03:52 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 09:12 PM (IST)
ब्राजील के योग साधकों ने लिया ऋषिकेश में आयुर्वेद का प्रशिक्षण
ब्राजील के योग साधकों ने लिया ऋषिकेश में आयुर्वेद का प्रशिक्षण
v style="text-align: justify;">ऋषिकेश, [जेएनएन]: ब्राजील के आयुर्वेदाचार्य डॉ. हुगे जूनियर के नेतृत्व में ब्राजील से पहुंचे 25 सदस्यीय दल ने परमार्थ निकेतन में योग, आयुर्वेद, पचंकर्म, ध्यान व भारतीय संस्कृति की शिक्षा ली। दल ने यहां रहते हुए भारतीय जीवन पद्धति से जीवन जीवने के गुरु भी सीखे। 

आयुर्वेद एवं भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर डॉ. हुगे जूनियर ने ब्राजील में एस्कोला योग ब्रह्म विद्यालय बनाया है। जिसमें योग, आयुर्वेद एवं घरेलु चिकित्सा पद्धति के विषय में प्रशिक्षण दिया जाता है। ब्राजील से आए प्रतिभागियों ने पांच दिनों तक परमार्थ निकेतन में रहकर योगाचार्यो एवं आयुर्वेदाचार्यो से जुड़े आसन और पंचकर्म का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।

साथ ही दल के सदस्यों ने स्वामी चिदानंद मुनि और साध्वी भगवती सरस्वती के आडियो संदेश के माध्यम से भारतीय संस्कृति और आध्यात्म के विषयों को जाना। स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने अपने संदेश में दल के सदस्यों को पर्यावरण व नदियों के संरक्षण को कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. हुगे जूनियर व दल के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन की प्रतिनिधि नन्दिनी त्रिपाठी के साथ वाटर ब्लेङ्क्षसग सेरेमनी में भी भाग लिया। दल में सिल्वियो, सोनिया रिबेरो, क्रिस्टियाना एंड्रैड एफडी क्रैवल डेनिस एट््र्स, एल्बा ओलिवेरिया, फ्लाविया, गैब्रियला मगलाहेस, आइसाडोरा सुरियानी आदि शामिल थे। 

यह भी पढ़ें:  इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल का आयोजन, उमड़ेगा सैलाब

यह भी पढ़ें: वॉक फॉर योगा के जरिये दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश

PICS: वॉक फॉर योगा के जरिये दिया स्वस्थ रहने का संदेश

chat bot
आपका साथी