उत्तराखंड में करवट बदल सकता है मौसम, होली के दिन होगी बारिश

एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। एक मार्च से तीन मार्च तक उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसे में इस बार होली में आसमान भी भिगोएगा।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 12:01 PM (IST) Updated:Thu, 01 Mar 2018 11:02 AM (IST)
उत्तराखंड में करवट बदल सकता है मौसम, होली के दिन होगी बारिश
उत्तराखंड में करवट बदल सकता है मौसम, होली के दिन होगी बारिश

देहरादून, [जेएनएन]: इस बार होली के दिन उत्तराखंड के लोगों को आसमान भी भिगो सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सच साबित हुआ तो इस दिन हल्की बारिश होगी। 

उत्तराखंड में पिछले दो दिन से मौसम शुष्क बना है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री समेत औली, हेमकुंड, चकराता व कुमाऊं की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई थी। इससे फिर से सर्दी महसूस की जाने लगी। 

अब फिर होली के दिन बारिश के आसार बन रहे हैं। राज्य मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक से तीन मार्च तक उत्तराखंड में मौसम बदल सकता है। इससे हल्की बारिश एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। दो मार्च को होली है। आज भी उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क है। दून में कहीं-कहीं आशिक बादल छाए हैं। 

यह भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से पारे ने लगाया गोता, किसानों के चेहरे खिले

यह भी पढ़ें: सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, उत्‍तराखंड में बारिश के आसार

यह भी पढ़ें: चारधाम और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात, देहरादून छाए बादल

chat bot
आपका साथी