उत्‍तराखंड में अगले सत्र में बनेंगे पांच नए सरकारी डिग्री कालेज

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत ने इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत केंद्र सरकार को भेजने के लिए 200 करोड़ के प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 12:29 AM (IST)
उत्‍तराखंड में अगले सत्र में बनेंगे पांच नए सरकारी डिग्री कालेज
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। अगले वित्तीय वर्ष में राज्य में पांच नए सरकारी डिग्री कालेज खोले जाएंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा धन सिंह रावत ने इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत केंद्र सरकार को भेजने के लिए 200 करोड़ के प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

विधानसभा स्थित कार्यालय में सोमवार को विभागीय बैठक में डॉ रावत ने रूसा के तहत प्रस्तावित कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष में रामगढ़ (नैनीताल), देवाल (चमोली), मोरी (उत्तरकाशी), कल्जीखाल तथा कोट (पौड़ी) विकासखंडों में नए कालेज खोलने का प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। साथ में टनकपुर, गैरसैंण, कपकोट, चैखुटिया, पुरोला, बड़कोट, लक्सर, मुनस्यारी तथा हल्दूचौड़ डिग्री कालेजों के उच्चीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा।

डा रावत ने बताया कि अभी तक रूसा के अंतर्गत बीते वर्ष 150 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र केंद्र भेजे जा चुके हैं। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक से भी वार्ता की है। बैठक में नए स्वीकृत तीन कालेजों लमगड़ा (अल्मोड़ा), ब्रह्मखाल (उत्तरकाशी), भतरौंजखान (अल्मोड़ा) के भवनों के निर्माण को शीर्घ धनराशि जारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में विभागीय मंत्री ने कालेजों में शिक्षकों की तैनाती, 4जी कनेक्टिविटी, ई-ग्रंथालयों की प्रगति, आनलाइन व आफलाइन कक्षाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्किल डेवलपमेंट पाठ्यक्रम, विभाग में मिनिस्टीरियल कर्मचारियों की व्यवस्था, कालेजों में निर्माण कार्यों की प्रगति, एनपीसीसी के कार्यों की समीक्षा भी की। राज्य विश्वविद्यालयों में रूसा के तहत चल रहे कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने लंबगांव, सतपुली एवं गंगोलीहालत के निर्माणाधीन कालेज भवनों को तेजी से पूरा करने को कहा। व्यावसायिक डिग्री कालेज पैठाणी को आगामी जुलाई माह से विधिवत संचालित करने के निर्देश डा रावत ने दिए। 

बैठक में उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्द्धन, आइटीडीए निदेशक अमित सिन्हा, रूसा सलाहकार प्रो एमएसएम रावत, प्रो केडी पुरोहित, अपर सचिव एमएम सेमवाल व उच्च शिक्षा निदेशक डा कुमकुम रौतेला समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-उत्‍तराखंड : लिखित परीक्षा नहीं, मेरिट से बीआरपी-सीआरपी की नियुक्ति

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी