एक्सपायरी दवा को कराया नष्ट, जांच शुरू

संवाद सहयोगी विकासनगर हरबर्टपुर में एक खाली प्लाट से मिली एक्सपायरी दवा की खेप को पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 09:14 PM (IST)
एक्सपायरी दवा को कराया नष्ट, जांच शुरू
एक्सपायरी दवा को कराया नष्ट, जांच शुरू

संवाद सहयोगी, विकासनगर: हरबर्टपुर में एक खाली प्लाट से मिली एक्सपायरी दवा की खेप को पुलिस व ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम ने नष्ट कर दिया। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि प्लाट के आस-पास के निवासियों से इसकी पूछताछ की जा रही है।

बृहस्पतिवार को हरबर्टपुर में एक खाली प्लाट में दवा के खेप होने की सूचना पुलिस को मिली थी। हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज हिमानी चौधरी ने मौके पर पंहुचकर दवा को अपने कब्जे में लेकर ड्रग्स इंस्पेक्टर को मामले की सूचना दी। ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम ने मौके पर पंहुचकर की गई जांच में दवा के एक्सपायर होने की बात कही थी, लेकिन अधिक मात्रा में दवा को फेंके जाने से मामला संदेह के घेरे में है। शुक्रवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम व पुलिस ने कब्जे में ली गई दवा को नष्ट कर दिया। ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि फेंकी गई दवा कोडीन व ट्रामाडोल थीं, जो कि खांसी व दर्द में इस्तेमाल की जाती हैं। कहा कि मिले कागजात के आधार पर विभाग मामले की जांच कर रहा है। पांवटा की फैक्ट्रियों में निर्मित दवा किस माध्यम से हरबर्टपुर पंहुची, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इसके अलवा एक्सपायरी दवा के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की बजाए इस प्रकार से फेंकने के कारण की भी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी