एनआइओएस की 10वीं व 12वीं की परीक्षा इस तारीख से होगी शुरू

एनआइओएस ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार देहरादून से 29261 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 10वीं के 10258 और 12वीं के 19013 छात्र हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 03 Apr 2018 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 05:20 PM (IST)
एनआइओएस की 10वीं व 12वीं की परीक्षा इस तारीख से होगी शुरू
एनआइओएस की 10वीं व 12वीं की परीक्षा इस तारीख से होगी शुरू

देहरादून, [जेएनएन]: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) के 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार अप्रैल से शुरू होंगी। इस साल देहरादून रीजन से कुल 29661 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 

एनआइओएस ने सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार देहरादून रीजन से 29261 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 10वीं के 10258 और 12वीं के 19013 छात्र हैं। परीक्षा के लिए कुल 75 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 58 उत्तराखंड जबकि 17 केंद्र उप्र में बनाए गए हैं।

देहरादून जिले में 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए एनआइओएस ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनआइओएस की ओर से विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही जिला स्तर के लिए उडऩदस्तों की व्यवस्था की गई है।

क्षेत्रीय निदेशक प्रदीप कुमार रावत का कहना है कि नकल करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उनके पत्राचार वाले पते पर भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा एनआइओएस की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र अपलोड किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एनसीईआरटी की किताबों का फरमान नहीं मान रहे स्कूल

यह भी पढ़ें: हार्इकोर्ट की चेतावनी, निजी स्कूलों के बंद होने पर होगी कार्रवार्इ

chat bot
आपका साथी