नहीं सुन रहे विभाग, छोटी-छोटी शिकायतें भी पहुंच रही डीएम तक Dehradun News

देहरादून में करीब 24 हजार राज्य कार्मिकों की फौज है मगर इसके बाद भी संबंधित कार्यालय अपने स्तर पर जनता की समस्याएं नहीं सुलझा पा रहे।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 05:23 PM (IST)
नहीं सुन रहे विभाग, छोटी-छोटी शिकायतें भी पहुंच रही डीएम तक Dehradun News
नहीं सुन रहे विभाग, छोटी-छोटी शिकायतें भी पहुंच रही डीएम तक Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। यूं तो देहरादून में करीब 24 हजार राज्य कार्मिकों की फौज है, मगर इसके बाद भी संबंधित कार्यालय अपने स्तर पर जनता की समस्याएं नहीं सुलझा पा रहे। यही कारण है कि जमीन-जायदाद के विवाद से लेकर पेयजल, कूड़ा निस्तारण, मुआवजा, मोबाइल टावर से संबंधित शिकायतें भी जिलाधिकारी  को सुननी पड़ रही हैं। 

सोमवार को जनता की शिकायतों की सुनवाई में इसी तरह की अधिकतर छोटी-छोटी शिकायतें जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के पास पहुंचीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही कुछ मामलों में अधिकारियों से फोन पर भी बात कर समय के भीतर शिकायतों का निपटारा करने को कहा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जन प्रकरणों में स्थलीय निरीक्षण किया जाना है, उन पर जल्द कार्रवाई कर दी जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां तक संभव हो अपने स्तर पर ही जनता की समस्याएं दूर कर दें। ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। 

यह भी पढ़ें: डीएम साहब! रिश्वत नहीं दी तो भला कैसे मिलता मुआवजा Tehri News

जिलाधिकारी तक पहुंची कुछ प्रमुख शिकायतें 

-बद्रीश कॉलोनी में सड़क पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाएं। 

-कारगी क्षेत्र के चंद्र विहार में भी सड़क पर अतिक्रमण किए गए हैं। 

-चंद्रबनी भुत्तो वाला (चौक) के पास भारतीय वन्यजीव संस्थान को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर खोली गई मीट की दुकान हटाई जाए। 

-मेहूवाला माफी में नहर और पुश्ते का निर्माण किया जाए। 

-सैनिक विहार कोल्हूपानी में पक्के गड्ढे पर मिट्टी हटाकर मरम्मत कराई जाए। 

-महादेव खाला में सिंचाई विभाग की सुरक्षा दीवार को ठीक किया जाए। 

यह भी पढ़ें:  हफ्ते में दो दिन सीएम से लेकर डीएम तक कार्यालय में हाजिर 

chat bot
आपका साथी