पेट्रोल पंप से कर्मचारी 1.58 लाख रुपये लेकर फरार Dehradun News

पेट्रोल की बिक्री के 1.58 लाख रुपये लेकर पंप कर्मी लापता हो गया। पंप प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 09:35 AM (IST) Updated:Tue, 05 Nov 2019 09:35 AM (IST)
पेट्रोल पंप से कर्मचारी 1.58 लाख रुपये लेकर फरार Dehradun News
पेट्रोल पंप से कर्मचारी 1.58 लाख रुपये लेकर फरार Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। पेट्रोल की बिक्री के 1.58 लाख रुपये लेकर पंप कर्मी लापता हो गया। पंप प्रबंधक की तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तेग बहादुर रोड लेन नंबर चार डालनवाला में रहने वाले सुबोध सिंह पुत्र बलराम सिंह ईसी रोड स्थित सिटी फ्यूल पेट्रोल पंप के प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पेट्रोल पंप पर छोटे लाल उर्फ राजीव काम करता है। बीती 28 अक्टूबर को दोपहर तक उसके पास तेल बिक्री के 92 हजार रुपये का कलेक्शन था। इसके बाद उसने पंप पर काम करने वाले रोहित मिश्रा से तेल बिक्री के 20 हजार और अजीत चौहान से 46 हजार रुपये भी ले लिए। इस तरह छोटे लाल के पास कुल 1.58 लाख रुपये हो गए।

दोपहर करीब एक बजे वह किसी को सूचना दिए बगैर चला गया और लौटकर नहीं आया। प्रबंधक ने छोटेलाल की बहुत तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। एसओ राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।

मकान के ताले तोड़कर किए जेवरात चोरी

जाखन में चोरों ने घर के ताले तोड़कर जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: बैंक कर्मी बनकर महिला के खाते से उड़ाए 49 हजार Dehradun News

एनके सिंह निवासी शिवम विहार, जाखन ने राजपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि 28 अक्टूबर को उनकी बहन अंजू वालिया घर में ताला डालकर शहर से बाहर गई थीं। 30 अक्टूबर को उनकी नौकरानी रूपा ने फोन पर सूचना दी कि घर के ताले टूटे हुए हैैं। एनके सिंह अपनी बहन के साथ घर पहुंचे तो दो हजार रुपये, दो जोड़ी सोने के कानों के बूंदे, एक सोने की चेन, एक चांदी की चेन, एक चांदी की कटोरी समेत आर्टिफिशियल जेवरात गायब थे।

यह भी पढ़ें: फरार चल रहा प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों से किया था जमीनी सौदा

chat bot
आपका साथी