बारिश ने उड़ाई कई इलाकों की बिजली, लोग रहे परेशान

शनिवार शाम आई बारिश से सहस्रधारा रोड क्षेत्र के कई इलाकों की बिजली तीन से चार घंटे तक गुल रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 08 Apr 2018 12:48 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 05:10 PM (IST)
बारिश ने उड़ाई कई इलाकों की बिजली, लोग रहे परेशान
बारिश ने उड़ाई कई इलाकों की बिजली, लोग रहे परेशान

देहरादून, [जेएनएन]: शनिवार शाम आई बारिश से सहस्रधारा रोड क्षेत्र के कई इलाकों की बिजली तीन से चार घंटे तक गुल रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे फाल्ट आए, जिससे एक घंटे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। 

सबसे तेज बारिश राजपुर रोड, सहस्रधारा रोड क्षेत्र में ही हुई। इससे सहस्रधारा फीडर से जुड़े डांडा लखौंड, डांडा खुदानेवाला, गुजराड़ा, किरसाली, काला गांव क्षेत्र में कहीं फ्यूज उड़ा तो कहीं लाइनों पर टहनियां गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कुछ इलाकों में आठ बजे तो कुछ में नौ बजे के बाद आपूर्ति सुचारु हुई। लाइनों पर टहनियां गिरने से अनारवाला, राजपुर, जाखन, हाथीबड़कला क्षेत्र में भी एक से डेढ़ घंटे बिजली बंद रही। ऊर्जा निगम प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान कुछ इलाकों में एहतियातन बिजली बंद की गई थी। 

यह भी पढ़ें: गर्मी के बढ़ते पारे के साथ इस साल खूब रुलाएगी बिजली

यह भी पढ़ें: बिजली व्यवस्था के निजीकरण का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

chat bot
आपका साथी