ईडी ने दो तौल कर्मी को किया निलंबित

संवाद सूत्र, डोईवाला : डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक ने आदेशों की अवहेलना करने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Dec 2017 03:00 AM (IST)
ईडी ने दो तौल कर्मी को किया निलंबित
ईडी ने दो तौल कर्मी को किया निलंबित

संवाद सूत्र, डोईवाला : डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक ने आदेशों की अवहेलना करने के मामले में मिल के दो गन्ना तौल लिपिक जनार्दन शर्मा व विकास ¨सह को निलंबित कर दिया गया। प्रकरण की जांच चीनी मिल के उप मुख्य रासायनिक पीके पांडेय को सौंपी है।

मिल में कार्यरत तौल लिपिक विकास ¨सह व जनार्दन शर्मा की ड्यूटी लॉटरी पद्धति के माध्यम से 14 दिसंबर को वाह्य क्रय केंद्रों के लिए लगाई गई थी। जिसमें जनार्दन शर्मा को सेलाकुई राजावाला गन्ना सेंटर और विकास सिंह को गन्ना क्रय केंद्र बरोटीवाला भेजा गया था। लेकिन ड्यूटी के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता के मामले में दोनों लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन ¨सह रावत ने बताया कि दोनों तौल लिपिको द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व लापरवाही दिखाते हुए उक्त तिथि में संबंधित क्रय केंद्रों में तौल कार्य हेतु उपस्थित नहीं हुए। ना ही कोई सूचना मिल को दी गई। जिससे गन्ना क्रय केंद्रों में तौल कार्य भी प्रभावित रहा। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में स्थानांतरण होने के बाद इन कर्मचारियों ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए 15 दिसंबर को अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। इसके बाद गन्ना प्रबंधक ने संबंधित क्रय केंद्र पर तौल कार्य बाधित होने तथा कार्य न करने की नियत से मेडिकल अवकाश की मांग करने पर इन दोनों लिपिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई। जिस पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया कि इस अवधि में दोनों कर्मचारी मुख्य अभियंता कार्यालय से अटैच रहेंगे। मामले की जांच उप मुख्य रसायन पीके पांडे को दी गई है, जो 15 दिन के अंदर पूरे प्रकरण में अपनी रिपोर्ट देंगे।

chat bot
आपका साथी