मोहनपुर में नलकूप की मोटर फुंकने से पेयजल की आपूर्ति बाधित

मोहनपुर स्थित नहर रोड और शिव कॉलोनी के नलकूप की मोटर फुंकने से बीते तीन दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 05:24 PM (IST)
मोहनपुर में नलकूप की मोटर फुंकने से पेयजल की आपूर्ति बाधित
मोहनपुर में नलकूप की मोटर फुंकने से पेयजल की आपूर्ति बाधित

देहरादून, जेएनएन। मोहनपुर स्थित नहर रोड और शिव कॉलोनी के नलकूप की मोटर फुंकने से बीते तीन दिन से पेयजल आपूर्ति बाधित है। हालांकि, क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद पेयजल निगम की ओर से टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। मोहनपुर और आसपास के क्षेत्र की करीब पांच हजार की आबादी को गोरखपुर स्थित नलकूप से पेयजल आपूर्ति होती है। यहां अक्सर नलकूप की मोटर में खराबी आने के कारण पेयजल संकट बना रहता है। गुरुवार को फिर से नलकूप की मोटर फुंक गई।

क्षेत्रवासियों की शिकायत पर पेयजल निगम के कर्मचारी उसी रात यहां पहुंचे और मोटर ठीक की, लेकिन शुक्रवार सुबह यह मोटर फिर खराब हो गई। मोहनपुर जन विकास समिति के संरक्षक अनिल नौटियाल और दिगंबर सिंह रावत ने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता सीताराम और कनिष्ठ अभियंता सुधांशु कुमार से शिकायत की। अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार और ऑपरेटर को मौके पर भेजकर मोटर ठीक करने के निर्देश दिए, लेकिन मोटर अब तक ठीक नहीं की जा सकी। अधिकारियों का दावा है कि शनिवार रात तक मोटर को दुरुस्त कर लिया जाएगा। क्षेत्रीय पार्षद गोविंद सिंह गुसाईं ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है। पेयजल निगम को इस समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब अन्य राज्यों से प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं, बस इन नियमों पर दें ध्यान

जल संस्थान से पानी व सीवर लाइन बिछाने की मांग 

मसूरी में  सर्वे भवंतु सुखिन: संस्था ने जल संस्थान से लक्ष्मणपुरी लंढौर में पेयजल लाइन तथा खरोला निवास मोहल्ला, कपूरथला को सीवर लाइन से जोड़ने की मांग की है। संस्था की ओर से अधिशाषी अभियंता एसके सैनी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा। संस्था के अध्यक्ष अमित भट्ट ने कहा कि पेयजल लाइन नहीं होने के कारण लक्ष्मण पुरी में पानी की दिक्कत रहती है। लोग मुश्किल से इधर-उधर से पानी का इंतजाम करते हैं। वहीं, मोतीलाल नेहरू मार्ग पर कपूरथला के समीप खरोला निवास मोहल्ले में सीवर लाइन न होने से समस्या बनी हुई है। ज्ञापन देने वालों में सचिन गुहरे, मनीष कुकसाल, ललित मोहन काला, सुभाष नौटियाल, आशीष जोशी, गजेंद्र सिंह शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh 2021: अखाड़ों ने दी कुंभ के शाही स्नान बहिष्कार की चेतावनी, महंत नरेंद्र गिरी का भी समर्थन

chat bot
आपका साथी