दून विवि ने जारी की स्नातक में दाखिले की पहली मेरिट, ये हैं मुख्य स्नातक कोर्स

स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दून विश्वविद्यालय ने शनिवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। पहली मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को छह व सात सितंबर को अनिवार्य रूप से दाखिला लेना होगा।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 12:01 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 12:01 PM (IST)
दून विवि ने जारी की स्नातक में दाखिले की पहली मेरिट, ये हैं मुख्य स्नातक कोर्स
दून विवि ने जारी की स्नातक में दाखिले की पहली मेरिट, ये हैं मुख्य स्नातक कोर्स।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शनिवार को पहली मेरिट जारी की गई। पहली मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को छह व सात सितंबर को अनिवार्य रूप से दाखिला लेना होगा। इसके बाद दूसरी व तीसरी मेरिट जारी की जाएगी। प्रवेश की यह प्रक्रिया 11 सितंबर तक चलेगी।

कोरोना महामारी के कारण लगातार दूसरे वर्ष दून विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा नहीं कराई। विवि में छात्र-छात्राओं को 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। दाखिले में 10 फीसद सवर्ण आरक्षण (आर्थिक रूप से कमजोर) का लाभ भी दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने बताया कि छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। विवि में स्नातक इंटीग्रेटेड की 872 सीटों के लिए 21 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने देशभर से आवेदन किया हैं।

गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

दून विवि के कुलसचिव डा. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि इस सत्र से गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी बोली के सर्टिंफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं। स्कूल आफ लैंग्वेज के तहत स्थानीय बोली-भाषा को बढ़ावा देने के लिए इस एक वर्षीय कोर्स की शुरुआत की गई है। कोर्स करने पर छात्रों को तीन क्रेडिट अंक का लाभ मिलेगा, जिन्हें वह अपने पाठ्यक्रम में क्रेडिट कर सकेंगे। इनमें 20-20 सीटें हैं और सभी सेल्फ फाइनेंस हैं।

एमए थिएटर भी कर सकेंगे छात्र

सेंटर फार उत्तराखंड लैंग्वेज एंड फोक परफार्मिंग आर्ट्स छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा दो वर्षीय एमए थिएटर में भी दाखिले होंगे। नित्यानंद हिमालयन शोध संस्थान के अधीन यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस होगा।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड में अब मिड-डे मील में मिलेंगे मंडवे के बिस्कुट, उत्पादों की खरीद को खुलेंगे 62 केंद्र

यह हैं मुख्य स्नातक कोर्स

-बीए आनर्स/इंटीग्रेटेड मीडिया एंड कम्युनिकेशन-50 सीट-तीन/पांच साल

-बीबीए/एमबीए इंटीग्रेटेड- 40 सीटें- तीन/पांच साल

-बीए आनर्स/एमए इंटीग्रेटेड (स्पेनिश, जर्मन, चाइनीज, जैपनीज, फ्रेंच)- 25 सीट-तीन/पांच साल

-बीएससी आनर्स/एमएससी इकोनामिक्स-50 सीटें-तीन/पांच साल

-बैचलर आफ डिजाइन- 30 सीट -चार साल

-बीएससी आनर्स/ एमएससी इंटीग्रेटेड (भौतिकी, रसायन, गणित और कम्प्यूटर साइंस)-40 सीट- तीन/ पांच साल

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश कालेज ने जारी की मेरिट लिस्ट, सभी स्ट्रीम में हाई रही मेरिट, नौ सितंबर से प्रवेश प्रक्रिया

chat bot
आपका साथी