डेंगू आगे बढ़ा तो फिर पीछे दौड़े अधिकारी

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून में डेंगू से एक बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद टूटी है,

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 10:26 PM (IST)
डेंगू आगे बढ़ा तो फिर 
पीछे दौड़े अधिकारी

जागरण संवाददाता, देहरादून: दून में डेंगू से एक बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद टूटी है, अब अधिकारी डेंगू के पीछे दौड़ लगाते दिख रहे हैं। कुछ समय पहले भी जब डेंगू के ताबड़तोड़ मामले सामने आए थे, तब स्वास्थ्य विभाग ने चुस्ती दिखाते हुए शहर में फॉगिंग कराई और विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के खून के नमूने भी लिए। लेकिन, चंद दिनों की भागदौड़ के बाद ही अधिकारी सुस्त पड़ गए। अब जब डेंगू से कांवली रोड क्षेत्र की 12 वर्षीय बच्ची की मौत हुई तो अधिकारियों की नींद फिर से खुली है। अब हरकत में आते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राजीव नगर व दीपनगर आदि क्षेत्रों में 56 लोगों के खून के नमूने लिए। वहीं, बच्ची की डेंगू संबंधी रिपोर्ट की विलंब से सूचना भेजने पर सीएमआइ को नोटिस जारी किया गया।

कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस जंगपांगी के मुताबिक गुरुवार को दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि, पिछले चंद दिनों चार रोगियों में और डेंगू पॉजिटिव पाया जा चुका है। वहीं, बुधवार को बच्ची के पांच परिजनों के जो ब्लड सैंपल लिए गए थे, उनमें डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। डॉ. जंगपांगी के मुताबिक डेंगू के प्रति विभाग सक्रिय है। इस कड़ी में सीएमआइ को सूचना देने में कोताही बरतने पर नोटिस जारी कर कारण पूछा गया है।

chat bot
आपका साथी