नई आवासीय भवन कर निर्धारण दरों को कम करने की मांग

नगर निगम की नई आवासीय भवन कर निर्धारण दरों को कम करने की मांग को लेकर गंगानगर के नागरिकों ने महापौर अनीता ममगाई से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 08:57 PM (IST)
नई आवासीय भवन कर निर्धारण दरों को कम करने की मांग
नई आवासीय भवन कर निर्धारण दरों को कम करने की मांग

ऋषिकेश, जेएनएन। नगर निगम की नई आवासीय भवन कर निर्धारण दरों को कम करने की मांग को लेकर गंगानगर के नागरिकों ने महापौर अनीता ममगाई से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। 

गंगा नगर वार्ड नंबर 20 की पार्षद उमा बृजपाल राणा व वार्ड नंबर 21 की पार्षद राम अवतारी पंवार के साथ स्थानीय लोगों ने नगर निगम ऋषिकेश में पहुंचकर महापौर अनीता ममगाई से मुलाकात की। पार्षद उमा बृजपाल राणा ने बताया कि इन दिनों नगर निगम की ओर से विभिन्न वार्डों में संपत्ति कर निर्धारण प्रपत्र बांटे जा रहे हैं। 

जिनमें वार्ड नंबर 20 व 21 में 12 मीटर सड़क निर्धारण पर 1.30 रुपये प्रति वर्ग फुट कर निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि गंगानगर क्षेत्र वासियों के लिए यह कर अत्यधिक है। यहां पर बड़ी से बड़ी सड़क भी 5 से 6 मीटर की है। नब्बे प्रतिशत सड़कें तीन से चार मीटर कि हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में सभी मध्यमवर्गीय परिवार निवास करते हैं, निगम द्वारा निर्धारित दरों पर भवन कर भरने में असमर्थ हैं।

इसलिए इन दरों पर पुनर्विचार करते हुए इनको 50 से 60 प्रतिशत तक कम किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्र की जन भावनाओं के अनुरूप बोर्ड के माध्यम से या अन्य किसी भी प्रकार से संबंधित क्षेत्र में निर्धारित भवन कर की दर को 50 से 60 प्रतिशत तक कम करने की मांग की। महापौर अनीता ममगाईं ने नागरिकों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

यह भी पढ़ें: नौकरशाहों पर सरकारी आवासों के किराये की लाखों की राशि बकाया

इस दौरान पूर्व सभासद बृजपाल राणा, दिनेश सिंह रावत, प्यारेलाल जुगलान, ज्ञान सिंह भंडारी, पार्षद शिव कुमार गौतम, विक्रम सिंह सुयाल, राजेंद्र प्रसाद कुलियाल, सत्य प्रकाश पंत, सुंदर सिंह कैंतूरा, बीरबल, सुरेश कुमार गर्ग, आशीष नवानी, उत्तम सिंह राणा, रविंद्र सिंह रावत, श्यामलाल राणाकोटी, विक्रम सिंह, भूपेंद्र बिष्ट, विश्वंभर दत्त सेमवाल, गोपाल सिंह नेगी, विपिन चौहान आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें: सरकारी आवासों पर कब्जा जमाए बैठे नौ आइएएस समेत 50 को नोटिस, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी