ईद स्पेशल: यहां बांग्लादेशी और चाइना टोपी की डिमांड अधिक; जानिए

ईद के लिए बाजार में तरह-तरह की विदेशी टोपियों की मांग बनी हुई है। ग्राहक सबसे ज्यादा बांग्लादेशी और चाइना की टोपी की डिमांड कर रहे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 01:34 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 01:34 PM (IST)
ईद स्पेशल: यहां बांग्लादेशी और चाइना टोपी की डिमांड अधिक; जानिए
ईद स्पेशल: यहां बांग्लादेशी और चाइना टोपी की डिमांड अधिक; जानिए

देहरादून, जेएनएन। ईद पर नमाजी टोपी का विशेष महत्व होता है। बाजार में तरह-तरह की विदेशी टोपियों की मांग बनी हुई है। ग्राहक सबसे ज्यादा बांग्लादेशी और चाइना की टोपी की डिमांड कर रहे हैं। इसी के साथ तुर्की, रामपुरी, क्रोएशिया के धागे से बुनी इंडोनेशिया की टोपी, लखनवी टोपी बिक रही हैं। इनकी कीमत 20 रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक है। 

बाजार में शाम के समय खरीदारी को ज्यादा रौनक दिखाई दे रही है। नमाजी टोपियां इनामुल्ला बिल्डिंग और पलटन बाजार में खूब बिक रही हैं। विक्रेता अकील अहमद ने बताया कि युवा ज्यादातर काले रंग की टोपी और बुजुर्ग सफेद टोपी को पसंद कर रहे हैं। वहीं, इनके अलावा मशीन और हाथ के धागे से बनी कलरफुल टोपियां भी सभी को भा रही हैं। बांग्लादेशी टोपी की ऊंचाई अधिक होने से यह थोड़ा अलग है, इसलिए इसे भी खूब पसंद किया जा रहा है। 

सबसे महंगी बिक रही मौलाना शाद टोपी 

बाजार में सबसे महंगी कीमत की टोपी मौलाना शाद टोपी है। यह सफेद रंग के बारीक धागों से कढ़ी हुई है। इसकी कीमत 350 से चार सौ रुपये तक है। 

ईद के मौके पर ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें 

ईद के मद्देनजर बुधवार के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि घंटाघर चौक, बिंदाल चौक, किशननगर चौक, बल्लूपुर चौक, कौलागढ़ चौक, टर्नर रोड, सुभाष नगर तिराहा, चंद्रबनी चौक, मोथरोवाला, धर्मपुर चौक पर बैरियर लगाने के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 

ईदगाह बिंदाल के लिए प्लान 

- घंटाघर से चकराता रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा। 

- दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट और बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को दिलाराम चौक से डायवर्ट किया जाएगा। वाहन न्यू कैंट रोड से होते हुए बल्लूपुर की ओर जा जाएंगे। 

- किशननगर चौक से शहर की तरफ आने वाले यातायात को कैंट/कौलागढ़ होते हुए दिलाराम/बल्लूपुर चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

- बल्लूपुर चौक पर बैरियर लगाकर शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट/ बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा । 

ईदगाह क्लेमेनटाउन के लिए ट्रैफिक प्लान 

- सहारनपुर मार्ग से आने वाले यातायात को चन्द्रबनी मोड़ से वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन जीएमएस रोड शिमला बाई पास की ओर से आइएसबीटी की तरफ जाएंगे। 

- आइएसबीटी जाने वाले यातायात को टर्नर रोड से थाना क्लेमेनटाउन होते हुए वाया सुभाषनगर होते हुए सहारनपुर की ओर भेजा जाएगा। 

- सभी प्रकार के भारी वाहन सेल टैक्स/आरटीओ चेक पोस्ट पर सड़क के किनारे रोक दिए जाएंगे। रिस्पना से जाने वाले भारी वाहनों को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यहां बाजार में फैली है अरब देशों के इत्र की खुशबू, आम से खास की बन रहा पसंद

यह भी पढ़ें: माह-ए-रमजान: जुमे की नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

यह भी पढ़ें: वर्दी और रमजान का फर्ज एक साथ अदा कर रहे हैं ये पुलिसवाले, जानिए इनके बारे में 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी