सुब्रतो कप फुटबाल में बालक और बालिका वर्ग में दून ने जीता खिताब

राज्य स्तरीय विद्यालयी सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका व अंडर-14 बालक वर्ग का खिताब देहरादून की टीम ने जीता।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 11:02 AM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 08:38 PM (IST)
सुब्रतो कप फुटबाल में बालक और बालिका वर्ग में दून ने जीता खिताब
सुब्रतो कप फुटबाल में बालक और बालिका वर्ग में दून ने जीता खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: राज्य स्तरीय विद्यालयी सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका व अंडर-14 बालक वर्ग का खिताब देहरादून की टीम ने जीता। 

पवेलियन मैदान में शिक्षा विभाग की ओर से चल रही प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में दून ने हरिद्वार को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। दून की ओर से अंजना ने दोनों गोल दागे। नैनीताल की टीम तीसरे स्थान पर रही। 

अंडर-14 बालक वर्ग में देहरादून ने स्पोट्र्स कॉलेज को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। निर्धारित समय तक देहरादून के लिए सूरज और स्पोट्र्स कॉलेज के करन राणा ने एक-एक गोल दागकर मैच बराबर किया। पेनल्टी शूटआउट में देहरादून ने स्पोट्र्स कॉलेज को मात दी। हरिद्वार की टीम तीसरे स्थान पर रही। 

अंडर-17 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पिथौरागढ़ स्पोट्र्स कॉलेज ने नैनीताल को 3-0 और दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून स्पोट्र्स कॉलेज ने हरिद्वार को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मौके पर सहायक खेल निदेशक एसके सार्की, जिला खेल अधिकारी राजेश ममगाईं, त्रिभुवन बिष्ट, रवि रावत, मोइन खान, रमाशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय तीरंदाजी में उत्तराखंड के हिम्मत ने जीता कांस्य पदक

यह भी पढ़ें: ध्रुव नेगी, धनवंत्री व हेमा बिष्ट की बैडमिंटन में खिताबी जीत

यह भी पढ़ें: दून के शंकर थापा बने देश के नंबर वन आयरन मैन

chat bot
आपका साथी