तीर्थनगरी के शहीदों को समर्पित रहा दीपावली मेला

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : लायंस क्लब रॉयल का दीपावली मेला तीर्थ नगरी के शहीदों को समर्पित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:17 PM (IST)
तीर्थनगरी के शहीदों को समर्पित रहा दीपावली मेला
तीर्थनगरी के शहीदों को समर्पित रहा दीपावली मेला

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : लायंस क्लब रॉयल का दीपावली मेला तीर्थ नगरी के शहीदों को समर्पित रहा। मुख्य अतिथि शिवालिक परियोजना बीआरओ के मुख्य अभियंता एएस राठौर ने शहीदों के परिजनों और एवरेस्ट विजेता पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में लायंस क्लब रॉयल ने दीपावली मेले का आयोजन किया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिवालिक परियोजना सीमा सड़क संगठन के मुख्य अभियंता वीएसएम एएस राठौर और विशिष्ट अतिथि इंद्र प्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर तीर्थ नगरी के शहीद कैप्टन अमित सेमवाल, मनीष थापा, विकास गुरुंग, हमीर ¨सह रावत, प्रदीप रावत के परिजनों को स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। एवरेस्ट फतह करने वाले उत्तराखंड पुलिस के जवान संजय उप्रेती, मनोज रावत ,रवि चौहान, सूर्यकांत उनियाल, मनोज जोशी, वीरेंद्र प्रसाद काला, सुशील कुमार, प्रवीण चौहान और वीरेंद्र कुरियाल को भी सम्मानित किया गया। लायंस क्लब रॉयल ने एशियन फुटबॉल खिलाड़ी अभिषेक रांगड़ निर्मल हॉस्पिटल की डॉ प्रियंका गोयल, एक संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मिस इंडिया चुनी गई प्रियंका राणा को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एएस राठौर ने कहा कि हमारी सेना हमारा स्वाभिमान और हमारी रक्षक है। युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेकर सेना में अपना कॅरियर बनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन महेश ¨कगर ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि केके मलिक, डॉ राजे नेगी, निशांत मलिक, अनीता ममगाई, क्लब अध्यक्ष अतुल जैन, मेला चेयरमैन सुशील छाबड़ा, लविश अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष धीरज मखीजा, राही कपाड़िया, जयंत जोशी, विशाल कक्कड़, जयेंद्र रमोला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी