ऋषिकेश में पुशअप प्रतियोगिता में दीपक शर्मा ने हासिल किया पहला स्थान

एक्टिव सोसायटी की ओर से मंगलवार की सुबह बुल्स फिटनेस क्लब श्यामपुर में पुशअप प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें 40 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।जिसमें गिनीज (विश्व रिकॉर्ड) धारक फिंगर पुशअप दीपक शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया और वासु रावत ने दूसरा स्थान हासिल किया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 02:19 PM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 02:19 PM (IST)
ऋषिकेश में पुशअप प्रतियोगिता में दीपक शर्मा ने हासिल किया पहला स्थान
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर दीपक शर्मा को प्रमाण पत्र देते आयोजक।

ऋषिकेश, जेएनएन। फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए एक्टिव सोसायटी की ओर से मंगलवार की सुबह बुल्स फिटनेस क्लब श्यामपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 40 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। यह एक पुशअप प्रतियोगिता थी। जिसमें गिनीज (विश्व रिकॉर्ड) धारक फिंगर पुशअप दीपक शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।

सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी फिटनेस के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। यदि हम अभी से फिटनेस पर ध्यान नहीं देंगे तो आगे चलकर शरीर कई बीमारियों का घर बन जाता है।

प्रतियोगिता में सर्वाधिक पुशअप के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। पहले राउंड में दीपक शर्मा ने 118 पुशअप किए, जबकि वासु रावत ने 95 पुशअप कर दूसरा स्थान हासिल किया। फाइनल राउंड में दीपक शर्मा 94 पुशअप के साथ प्रथम और वाशु रावत 84 पुशअप के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जिम संचालक रणबीर जेठुरी, शुभम जेठुरी, ग्राम प्रधान विजयपाल जेठुरी और कार्यक्रम आयोजक विकास बिष्ट दीपक पुंडीर, प्रिंस राणा और अमन रावत ने फिटनेस टीशर्ट और माला पहनाकर विजेताओं को सम्मानित किया। एक्टिव सोसायटी टीम ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से युवाओं के लिए एकमात्र संदेश बॉडी शेपिंग को रोकना है और उन सभी खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है जो अपने फिटनेस लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवा अपनी बॉडी फिटनेस को लेकर जागरूक रहें।

यह भी पढ़ें: वॉलीबॉल प्रतियोगिता : क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए 10 टीमों में होगा मुकाबला

chat bot
आपका साथी