संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला चौकीदार का शव Dehradun News

डोईवाला कोतवाली के जौलीग्रांट में एक सेटरिंग स्टोर के चौकीदार की लाश उसके कमरे में फंदे से लटकती मिली। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 12:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 12:44 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला चौकीदार का शव Dehradun News
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला चौकीदार का शव Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। डोईवाला कोतवाली के जौलीग्रांट में एक सेटरिंग स्टोर के चौकीदार की लाश उसके कमरे में फंदे से लटकती मिली। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।  

जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि आकाश पुत्र गिरीश निवासी बहबलपुर, थाना छबरा, कन्नौज, उत्तर प्रदेश का निवासी था। वह बिल्डिंग सेटरिंग सप्लायर रोहतक निवासी नरेश के यहां काम करता था। नरेश ने सेटरिंग के लिए पुराने हिमालय हॉस्पिटल गेट से जौलीग्रांट सैनिक मोहल्ले को जाने वाले मार्ग पर एक पुराना रेस्टोरेंट किराए पर ले रखा था। उसी में आकाश इन दिनों सेटरिंग की देखभाल करता था। 

पूछताछ में पता चला कि नरेश ने जब आकाश को मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने कोई रिस्पॉंस नहीं दिया। इस पर नरेश ने जौलीग्रांट में ही रहने वाले एक साथी साबिर हुसैन को आकाश के बारे में जानकारी लेने को कहा। साबिर हुसैन ने रेस्टोरेंट्स के बाहर ताला देखा तो वह दीवार से अंदर घुसा। 

यह भी पढ़ें: रुड़की उपकारागार में लूट के मामले में विचाराधीन बंदी ने लगाई फांसी

कमरे के अंदर ताला लगा हुआ था। खिड़की से झांकने पर आकाश रेस्टोरेंट के कमरे की छत पर लटका मिला। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस मान रही आत्महत्या Dehradun News

chat bot
आपका साथी