NEET 2020: उत्तराखंड में सरकार ने जारी की नीट की गाइडलाइन, जानें-परीक्षा की तारीख; इन बातों का रखना

NEET 2020 13 सितंबर को प्रस्तावित नीट के लिए उत्तराखंड में सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। कोरोना के मद्देनजर परीक्षा के दौरान जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 12:44 PM (IST)
NEET 2020: उत्तराखंड में सरकार ने जारी की नीट की गाइडलाइन, जानें-परीक्षा की तारीख; इन बातों का रखना
NEET 2020: उत्तराखंड में सरकार ने जारी की नीट की गाइडलाइन, जानें-परीक्षा की तारीख; इन बातों का रखना

देहरादून, राज्य ब्यूरो। NEET 2020 प्रदेश सरकार ने 13 सितंबर को प्रस्तावित नीट के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा के दौरान जरूरी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षित शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन और मास्क पहनने की अनिवार्यता समेत तमाम मानकों का पालन कराया जाएगा। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों, चिकित्सा शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा निदेशक और विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक को सोमवार को आदेश जारी किया। 

नीट की आयोजक संस्था राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था में सहयोग मांगा है। मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार, आइसीएमआर और राज्य सरकार की कोविड-19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करने को कहा है। मुख्य सचिव ने अन्य आदेश जारी कर एम्स एंट्रेंस एंड रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन की एक सितंबर को प्रस्तावित परीक्षा के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। आदेश में 21 अगस्त की परीक्षा का भी जिक्र किया गया है, हालांकि यह तारीख बीत चुकी है। 
एक सितंबर को नर्सिग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए भी व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं। यह परीक्षा स्थगित होने और अब आठ सितंबर को आयोजित किए जाने की सूचना है। प्रवेश पत्र को क‌र्फ्यू पास की तरह मानते हुए आवाजाही की इजाजत देने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को घर से परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने के लिए सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 
जेईई समेत कई परीक्षाओं को आज जारी होगी गाइडलाइन 
प्रदेश में जेईई के साथ राज्य विश्वविद्यालयों, संघ लोक सेवा आयोग और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी समेत अन्य परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन मंगलवार को जारी होगी। आपदा प्रबंधन विभाग ने इस गाइडलाइन का मसौदा तैयार कर लिया है। आपदा प्रबंधन प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन ने बताया कि मंगलवार को इस मसौदे पर मुख्य सचिव से चर्चा की जाएगी। इसके बाद गाइडलाइन जारी होगी।
chat bot
आपका साथी