एमडी और एमएस में दाखिले की उल्टी गिनती हुर्इ शुरू

सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमडी-एमएस और एमडीएस के दाखिले के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद ने नीट पीजी की काउंसिलिंग को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 03 Mar 2018 10:15 AM (IST)
एमडी और एमएस में दाखिले की उल्टी गिनती हुर्इ शुरू
एमडी और एमएस में दाखिले की उल्टी गिनती हुर्इ शुरू

देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमडी-एमएस और एमडीएस के दाखिले के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद ने नीट पीजी की काउंसिलिंग को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक, राज्यों को 18 मई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। काउंसिलिंग का प्रथम राउंड 25 मार्च से पांच अप्रैल के बीच होगा। इस अधिसूचना के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने भी काउंसिलिंग की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब नीट का आयोजन किया जाता है। यूजी व पीजी कोर्स में प्रवेश इसी के आधार पर होते हैं। इस व्यवस्था के पीछे कहीं न कहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश में एकरूपता लाने व प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी पर रोक लगाने की मंशा है। लेकिन, ये व्यवस्था उस रूप में अमल में नहीं आ पाई है। उत्तराखंड में ही फीस व सीट बंटवारे पर सरकार व प्राइवेट कॉलेज एक मत नहीं हो पाए हैं। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतान पड़ा है। कहने को पिछली दफा भी केंद्रीयकृत काउंसिलिंग कराई गई, पर इस पर जब तब विवाद होता रहा। 

प्रदेश में श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमडी-एमएस की सीट हैं। निजी मेडिकल कॉलेज में एसजीआरआर व एचआइएचटी पीजी कोर्स करा रहे हैं। जबकि सीमा डेंटल व उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में एमडीएस में भी दाखिले नीट पीजी से होने हैं। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि इस बावत एमसीआइ ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब राज्यों को इस मुताबिक शेड्यूल करना है। शासन को पत्र भेज दिया है। कुछ दिनों में कॉलेज प्रबंधक व प्राचार्यों की बैठक होगी। जिसमें सीट, फीस समेत अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी। 

एडमिशन शेड्यूल 

काउंसिलिंग का प्रथम चरण-25 मार्च से पांच अप्रैल। 

प्रवेश की अंतिम तिथि-12 अप्रैल। 

द्वितीय चरण की काउंसिलिंग-15 अप्रैल से 26 अप्रैल। 

प्रवेश की अंतिम तिथि-3 मई। 

मॉपअप राउंड-4 मई से 8 मई। 

प्रवेश की अंतिम तिथि-12 मई। 

रिक्त सीटों का ब्यौरा-13 मई। 

प्रवेश की अंतिम तिथि-18 मई।

यह भी पढ़ें: डॉक्टरी की चाह रखने वाले मदरसा छात्रों को भी झटका

यह भी पढेेंं: अब बस्ते के बोझ से मिलेगा छुटकारा, टैबलेट से होगी पढ़ाई

यह भी पढ़ें: अब नई किरण वेबसाइट पर विद्यार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई  

chat bot
आपका साथी