Coronavirus: 94 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच, 55 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में कोरोना वायरस आशंकित 94 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की गई। इसमें से 55 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 12:58 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 12:58 PM (IST)
Coronavirus: 94 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच, 55 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
Coronavirus: 94 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच, 55 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

ऋषिकेश, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में कोरोना वायरस आशंकित 94 लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की गई। इसमें से 55 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स सहित अन्य जगहों से कुल 94 ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए। अब तक हुई जांच में 55 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 71 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एम्स की ओपीडी में अब तक 1406 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। यहां कोरोना संदिग्ध पुराने पांच लोग भर्ती हैं।

ऐसे करें कोरोना संक्रमित की देखभाल

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में कोरोना वायरस के विश्वव्यापी प्रकोप के मद्देनजर सामान्य व विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। संस्थान के फैकल्टी मेंबर्स, जूनियर व सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों को घर से लेकर अस्पताल तक कोविड 19 से ग्रसित मरीज की देखभाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत के निर्देश पर संस्थान के मेडिकल एजुकेशन विभाग की ओर से कर्मचारियों को चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों ने उन्हें कोविड-19 से संक्रमित मरीज की देखभाल के साथ ही स्वयं को इंफेक्शन से बचाव के गुर सिखाए। संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर छोटे- छोटे ग्रुप्स में फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष खयाल रखते हुए कर्मचारियों को कोविड- 19 वायरस से संक्रमित मरीज की देखभाल संबंधी जानकारी दी गई।

निदेशक एम्स प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में सरकार द्वारा तय की गई पॉलिसी व सभी प्रोटोकॉल को लागू करते हुए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के साथ- साथ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए मोटिवेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे इस जटिल बीमारी से लोगों को बचाने के लिए कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जा सके।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: दून के पछवादून में एक जमाती समेत 15 होम क्वारंटाइन

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत उन्हें पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट पीपीई पहनने, हाथों को धोने का तौर-तरीके सिखाए गए। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को पेसेंट की गंभीर होने की अवस्था में, एयरवे मैनेजमेंट, वेंटिलेटर मैनेजमेंट, आइसीयू प्रोटोकॉल्स आदि की ट्रेनिंग भी दी गई।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना के खिलाफ जंग में एम्स बना रहा सुरक्षा कवच Dehradun News

chat bot
आपका साथी