हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना Dehradun News

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआइ की ओर से मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने हरीश रावत विचार मंच के बैनर तले एक घंटे तक गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास पर बैठे।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 09:44 AM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 09:44 AM (IST)
हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना Dehradun News
हरीश रावत पर मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआइ की ओर से मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों ने हरीश रावत विचार मंच के बैनर तले एक घंटे तक गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास पर बैठे। इस दौरान मंच ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि 2016 में कांग्रेस की हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की अहम भूमिका रही थी। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग प्रकरण भी खासा चर्चा के केंद्र में रहा था और भाजपा ने इसे हर स्तर खूब भुनाया भी। इस मामले में हरीश रावत और हरक सिंह रावत दोनों के खिलाफ सीबीआइ ने मुकदमा दर्ज किया है। 

हरीश रावत पर मुकदमें के खिलाफ गांधी पार्क में धरने पर बैठे मंच के अध्यक्ष गुल मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआइ द्वारा मुकदमा दर्ज कर जबरन फंसाया जा रहा है। आरोप लगाया कि इसके पीछे केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर पूर्व मुख्यमंत्री का उत्पीड़न कर रही है। 

कहा कि केंद्र सरकार गांधी के आदर्शों पर चलने वाले नेता को बदनाम व कमजोर करने की मंशा से काम कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए छोटे से गेस्ट हाउस में सीमित सुरक्षा के साथ दिन रात जनता की सेवा की। उत्तराखंड की जनता को भरोसा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को न्यायालय से न्याय मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम रावत पर मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेसियों ने केंद्र का फूंका पुतला

इस मौके पर मंच के सदस्य अब्दुल कादिर, मोहम्मद ताहिर, दीपा चौहान, मधु थापा, कमलेश रमन, शाहनवाज, मोहन कुमार काला, अनु बिष्ट, आमीर सोनू, मोहम्मद नासिम आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: स्टिंग प्रकरण में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह का नाम आने से भाजपा असहज 

chat bot
आपका साथी