सुरक्षा दीवार गिरने से कॉलेज को बढ़ा खतरा

कालसी बरसात में राजकीय इंटर कॉलेज कुन्ना डागुरा की सुरक्षा दीवार धराशाई हो गई जिसे अब तक नहीं बनाया जा सका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 09:52 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:13 AM (IST)
सुरक्षा दीवार गिरने से कॉलेज को बढ़ा खतरा
सुरक्षा दीवार गिरने से कॉलेज को बढ़ा खतरा

संवाद सूत्र, कालसी: बरसात में राजकीय इंटर कॉलेज कुन्ना डागुरा की सुरक्षा दीवार धराशाई हो गई थी, लेकिन इसे अभी तक बनाया नहीं जा सका है। प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के कारण बंद स्कूलों को नवंबर में खोलने की घोषणा की हुई है। खंड शिक्षाधिकारी ने क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा है, लेकिन अभी तक उसकी स्वीकृति नहीं मिल पायी है। यदि स्कूल खोले जाने तक स्थिति इसी तरह बरकरार रहीं तो किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है।

विकासखंड कालसी के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कुन्ना डागुरा की सुरक्षा दीवार बरसात में धराशाई हो गई थी। जिससे विद्यालय भवन को खतरा बढ़ गया है। वर्तमान में विद्यालय में 260 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सुरक्षा दीवार धराशाई होने के कारण नवंबर में स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं को भी खतरा बना रहेगा। क्षेत्र में एकमात्र यह राजकीय इंटर कॉलेज है। मामला संज्ञान में आने के बाद भी विभाग ने दीवार का निर्माण कराने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। ग्राम पंचायत प्रधान अनिल चौहान का कहना है कि इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी कालसी को अवगत कराया गया था, लेकिन कई बार अवगत कराने के बाद भी सुरक्षा दीवार नहीं बनाई जा रही है। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी अतर सिंह चौहान का कहना है कि टूटी सुरक्षा दीवार का स्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया है, स्वीकृत होते ही कार्य कराया जाएगा। ताकि विद्यालय भवन को खतरा न हो और न ही बच्चों को बैठने में दिक्कत हो।

------ -- ----

chat bot
आपका साथी