उत्तराखंड में खोला जाएगा कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर, 28 जून को सीएम करेंगे शिलान्याश

भारत का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर उत्तराखड में खोला जायेगा। 28 जून सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस भर्ती सेंटर के लिए भूमि का शिलान्याश करेंगे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 12:18 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 08:46 PM (IST)
उत्तराखंड में खोला जाएगा कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर, 28 जून को सीएम करेंगे शिलान्याश
उत्तराखंड में खोला जाएगा कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर, 28 जून को सीएम करेंगे शिलान्याश

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखड में कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर खोला जायेगा। यह भारत का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर होगा। 28 जून सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस भर्ती सेंटर के लिए भूमि का शिलान्याश करेंगे। यह भर्ती सेंटर कुंआवाला (हर्रावाला) देहरादून में बनाया जायेगा। रविवार को मुख्यमंत्री आवास में डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह ने सीएम से मुलाकात की। साथ ही इस संबंध में उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खोलने के लिए भारत सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से सूबे के युवाओं कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। कोस्टगार्ड एसडीआरएफ को आपदा से राहत व बचाव के तरीकों के लिए प्रशिक्षण भी देगा। युवाओं को भी कोस्टगार्ड द्वारा आपदा से राहत व बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य प्रदेश है। सेना के विभिन्न अंगों में यहां के जवान है। प्रधानमंत्री  ने उत्तराखंड को पांचवे सैन्य धाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। यह उत्तराखंड को सौभाग्य है कि देश का पांचवा कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र उत्तराखंड में बन रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रैबार कार्यक्रम में डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह ने उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र खोलने का प्रस्ताव दिया था। उसी का परिणाम है कि भारत सरकार से इसे स्वीकृति भी मिल चुकी है। उन्होंने डीजी कोस्टगार्ड के इन प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।

डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह ने कहा कि देहरादून में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए 17 करोड़ रुपये भूमि के लिए व 25 करोड़  रुपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। इस भर्ती केंद्र का पूरा खर्च भारत सरकार वहन करेगी। नोएडा, मुम्बई चेन्नई व कोलकत्ता के बाद यह उत्तराखंड  में पांचवां कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को सैन्य धाम के रूप में 5वां सैन्य धाम विकसित करने की बात कही है। यह कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र उत्तराखंड के जवानों को समर्पित होगा। इस भर्ती केंद्र का लाभ उत्तराखंड के साथ ही उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश व हरियाणा के युवाओं को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ साल में यह भर्ती केन्द्र बनकर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: 50 फीसद अंक लाने वाले सिपाही बनेंगे हवलदार, पढ़िए पूरी खबर 

यह भी पढ़ें: पुलिस में इन आठ सौ पदों पर बंपर प्रमोशन, युवाओं को मिलेगा भर्ती का मौका

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी