इस महीने के अंत तक दून में शुरू हो जाएगी सीएनजी सप्‍लाई

सीएनजी सप्लाई का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। इस महीने के अंत तक मालसी स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) के एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी सेवा शुरू होने जा रही है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 09:43 PM (IST)
इस महीने के  अंत तक दून में शुरू हो जाएगी सीएनजी सप्‍लाई
इस महीने के अंत तक दून में शुरू हो जाएगी सीएनजी सप्‍लाई

देहरादून,जेएनएन। दून में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) सप्लाई का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। इस महीने के अंत तक मालसी स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) के एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी सेवा शुरू होने जा रही है। वहीं अगले महीने के अंत तक तीन और पेट्रोल पंप पर इसकी सप्लाई शुरू हो जाएगी।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) देहरादून में पाइप लाइन गैस सप्लाई और सीएनजी स्टेशन के नेटवर्क पर लंबे समय से काम कर रही है। दून में 50 सीएनजी स्टेशन प्रस्तावित हैं। मालसी स्थित आइओसी पेट्रोल पंप संचालक मोहन थापली ने बताया कि सीएनजी का ट्रायल पूरा हो गया है। अगले दो हफ्तों में नियमित पूर्ति शुरू हो जाएगी। गेल इंडिया के मुख्य प्रबंधक देहरादून प्रवीण कुमार ने बताया कि मालसी पेट्रोल पंप पर लगभग काम पूरा हो गया है, यहां नियमित पूर्ति इसी महीने शुरू कराने की तैयारी है। इसके अलावा रेस कोर्स स्थित शक्तिमान पेट्रोल पंप पर अगले महीने की शुरुआत में  नियमित सीएनजी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। बताया कि सहस्रधारा और डोईवाला में भी दो पंप पर ट्रायल शुरू हो गया है। अगस्त के अंत तक यहां भी सप्लाई शुरू करने की तैयारी है। बताया कि देहरादून में प्रति किलो सीएनजी के दाम 60 रुपये के इर्द-गिर्द रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में विजिलेंस अब आरटीआइ के दायरे से हुआ बाहर, इसलिए उठाया गया कदम

3000 घरों में पीएनजी कनेक्शन

गेल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत दून में सीएनजी के अलावा पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई भी शुरू करने जा रही है। मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि अब तक सरस्वती विहार, बंजारावाला, शांति विहार, रिस्पना समेत हरिद्वार बाईपास से लगे अन्य इलाकों में करीब 3000 घरों में पीएनजी कनेक्शन दिया जा चुका है। बताया कि फिलहाल कनेक्शन के लिए पंजीकरण मुफ्त में दिए जा रहे हैं। कोरोना के चलते बीच में लंबे समय तक काम बाधित रहा, लेकिन अब धीरे-धीरे दोबारा काम पटरी पर आने लगा है। 

यह भी पढ़ें: उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांवों की आजीविका संवारेगी कंडाली, कई उत्पाद किए जा सकते हैं तैयार

chat bot
आपका साथी