सीएम ने किसानों व उद्यमियों की बजट के संबंध में राय ली

मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के आगामी बजट को लेकर जनता से रायशुमारी के क्रम में मंगलवार को विश्वविधालय पंतनगर परिसर पहुंच कर किसानों व उद्यमियों की बजट के संबंध में राय ली।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 05:35 PM (IST)
सीएम ने किसानों व उद्यमियों की बजट के संबंध में राय ली
सीएम ने किसानों व उद्यमियों की बजट के संबंध में राय ली

रुद्रपुर, [जेएनएन]: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश सरकार के आगामी बजट को लेकर जनता से रायशुमारी के क्रम में मंगलवार को विश्वविधालय पंतनगर परिसर पहुंच कर किसानों व उद्यमियों की बजट के संबंध में राय ली।

इस दौरान तकरीबन एक दर्जन किसानों, इतने ही उद्यमियों व पंतनगर विश्वविधालय के कृषि शोध छात्रो से बजट में शामिल कराने के महत्वपूर्ण सुझाव लिये। किसानों ने जहां चीनी मील बंद न कराने व फसलों के समर्थन मूल्य अधिक से अधिक किसानों को दिलवाने, बिजली, सिंचाई दरों में कटौती का सुझाव दिया, वही उद्यमियों ने नई इंडस्ट्री का स्वागत किया।

साथ ही पहले से चल रही इंडस्ट्री को बिजली व औधोगिक पैकेज में राहत दिलाने की बात कही। विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रदेश सरकार शोध कार्यों के लिये मिलने वाली स्कॉलरशिप व कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक नौकरियां प्रदान करने की मांग की। सुझाब जानने के बाद उद्यमियों ओर काश्तकारों को आस्वस्त किया कि उनके सभी सुझाव आगामी बजट में शामिल किया जायेगा। इस दौरान उनके साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: सीएम का विरोध करने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, अस्थाई जेल भेजा

यह भी पढ़ें: उप्र की 61 ग्रामसभा को उत्तराखंड में शामिल करने के प्रयास जारी: हरक

chat bot
आपका साथी