उत्तराखंड के शटलर चिराग सेन ने जीता बैडमिंटन एकल वर्ग का खिताब

उत्तराखंड के शटलर चिराग सेन ने बरेली में आयोजित सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:52 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 09:15 PM (IST)
उत्तराखंड के शटलर चिराग सेन ने जीता बैडमिंटन एकल वर्ग का खिताब
उत्तराखंड के शटलर चिराग सेन ने जीता बैडमिंटन एकल वर्ग का खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के शटलर चिराग सेन ने बरेली में आयोजित सीनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में चिराग ने हरियाणा के कार्तिक जिंदल को मात दी। 

बरेली में 30 अक्टूबर से चार नवंबर तक आयोजित आल इंडिया सीनियर प्राइज मनी बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के शटलर चिराग ने एकल वर्ग में फाइनल मुकाबला जीता। 

चिराग ने कार्तिक को 21-19, 25-21, 25-23 से हराया। वहीं, चिराग ने सेमी फाइनल में आंध्र प्रदेश के डी जसवंत को सीधे सेटों में 21-16 व 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में चिराग ने गुजरात के एड्रिअन जॉर्ज को 19-21, 21-9, 21-8 से हराया। इसी टूर्नामेंट में अल्मोड़ा के बोधित जोशी ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

जूनियर एथलेटिक्स में उत्तराखंड को पांच पदक

रांची में चल रही 34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत पांच मेडल जीते हैं। उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने बालिका अंडर-18 वर्ग की 1500 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया। 

दो से पांच नवंबर तक रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में चल रही चैंपियनशिप में उत्तराखंड के एथलीटों का प्रदर्शन शानदार रहा। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि बालिका अंडर-18 वर्ग की 1500 मी. दौड़ में अंकिता ध्यानी ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता। 

अंकिता ध्यानी अगस्त्यमुनि बालिका एथलेटिक्स छात्रावास की प्रशिक्षु है। बालिका अंडर-20 वर्ग की 1500 मी. दौड़ में राधा ने कांस्य पदक अपने नाम किया। बालक अंडर-18 वर्ग की शॉटपुट स्पर्धा में आदिश घिल्डियाल ने 18.30 मी. गोल फेंकते हुए रजत पदक अपने नाम किया। 

इसके अलावा बालक अंडर-20 वर्ग की 1500 मी. दौड़ में राकेश मंडल ने कांस्य और अंडर-16 वर्ग की 5000 मी. वॉक रेस में सचिन एस बोहरा ने द्वितीय स्थान हासिल करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में उत्तराखंड को और पदक मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: सिटी यंग्स व 21 मद्रास रेजीमेंट की टीम फुटबाल के सेमीफाइनल में

यह भी पढ़ें: रणजी मुकाबले में उत्तराखंड को बड़ी जीत, बिहार को दस विकेट से हराया

यह भी पढ़ें: रणजी मैच देखने वाले स्कूली छात्रों को मिलेगा फ्री लंच

chat bot
आपका साथी