मुख्‍यमंत्री ने वार मेमोरियल के लिए भूमि का निरीक्षण किया

आज मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार बायपास पर वार मेमोरियल के लिए भूमि का स्‍थलीय निरीक्षण किया।

By sunil negiEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2015 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2015 01:43 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री ने वार मेमोरियल के लिए भूमि का निरीक्षण किया

देहरादून। आज मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार बायपास पर वार मेमोरियल के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
देहरादून स्थित हरिद्वार बायपास पर नगर निगम की तीन बीघा भूमि है। आज मुख्यमंत्री हरीश रावत यहां पहुंचे। यहां उन्होंने वार मेमोरियल के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार मेमोरियल के लिए और जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सड़क की दूसरी तरफ पार्किंग के लिए जमीन भी देखी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने डीएम को वार मेमोरियाल के लिए दूसरी जगह जमीन देखने के भी निर्देश दिए। वहीं, बता दे कि राज्य सरकार से पहले भारतीय सेना दून के चीढ़बाघ में वार मेमोरियल बनाने का ऐलान कर चुकी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर सेना ऐसा कर रही तो अच्छी बात है। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने पुलिस के वेतन विसंगति को लेकर चल रहे ऑपरेशन आक्रोश पर नो कमेंट कहकर चुप्पी साधी।
पढ़ें-मुख्य मंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर साधा निशाना

chat bot
आपका साथी