नकरौंदा कांड की हो सकती है सीबीसीआईडी जांच

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 01:01 AM (IST)
नकरौंदा कांड की हो सकती है सीबीसीआईडी जांच

राज्य ब्यूरो, देहरादून: नकरौंदा डकैती-हत्याकांड में पुलिस को सफलता न मिलती देख अब सरकार इस मसले को सीबीसीआईडी को सौंपने पर विचार कर रही है। गृह मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा है कि यदि जल्द ही पुलिस ने यह मामला नहीं सुलझाया तो फिर मामला सीबीसीआईडी को को सौंपा जा सकता है। वहीं, पुलिस ने एक बार फिर इस मसले पर जांच के सही दिशा में आगे बढ़ने की बात कही है।

नकरौंदा में हुए डकैती-हत्याकांड को तकरीबन एक पखवाड़ा बीत चुका है। बावजूद इसके पुलिस इस मामले को नहीं खोल पाई है। शुरुआती जांच में पुलिस जिस दिशा में आगे बढ़ रही थी वह बाद में गलत निकली। वहीं मामले में हो रही देरी के कारण ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को मीडिया में दिए एक बयान में गृह मंत्री प्रीतम सिंह ने जल्द ही इस मामले पर सफलता न मिलने पर मामले को सीबीसीआइडी को सौंपने की बात कही। वहीं पुलिस का दावा है कि जांच में उन्हें एक अहम सुराग मिला है। जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस सीबीसीआईडी के पास अभी यह जांच नहीं देना चाहती क्योंकि इससे पुलिस की खासी किरकिरी भी हो सकती है।

chat bot
आपका साथी