बीसीसीआइ से मान्‍यता मिले सीएयू को एक सा‍ल पूरा, जानिए क्‍या रही उपलब्धि

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को बीसीसीआइ से उत्‍तराखंड में क्रिकेट संचालन की मान्यता मिले बुधवार को एक साल पूरा हो गया।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:06 PM (IST)
बीसीसीआइ से मान्‍यता मिले सीएयू को एक सा‍ल पूरा, जानिए क्‍या रही उपलब्धि
बीसीसीआइ से मान्‍यता मिले सीएयू को एक सा‍ल पूरा, जानिए क्‍या रही उपलब्धि

देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को बीसीसीआइ से प्रदेश में क्रिकेट संचालन की मान्यता मिले बुधवार को एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर एसोसिएशन ने अपनी एक साल की उपलब्धियां गिनाते हुए भविष्य की प्राथमिकता बताईं। राज्य गठन के 19 साल बाद 13 अगस्त 2019 को उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों का सपना पूरा हुआ था। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि मान्यता मिलने के दिन से ही सीएयू ने कामकाज शुरू कर दिया था, जिसके चलते एसोसिएशन को पहले ही सत्र में 150 मैचों की मेजबानी का मौका मिला।

यह भी पढ़ें: करीब तीन सौ करोड़ की लागत से बना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बदहाल, कौन जिम्मेदार?

बताया कि पिछले सत्र में सीएयू की सीनियर पुरुष व महिला वर्ग की टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन पुरुष अंडर-19 टीम, महिला अंडर-19 व अंडर-23 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉकआउट में जगह बना ली। मयंक मिश्र ने सीनियर टी-20, विकास ने अंडर-23 वन-डे और अमीषा बहुखंडी ने अंडर-23 टी-20 में हैटिक ली। इसके अलावा एसोसिएशन ने जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वंशज चौहान व मोहम्मद फरमान को छात्रवृति भी दी। इसी तरह छह खिलाड़ियों ने एनसीए कैंप में जगह बनाई, लेकिन कोरोना के चलते कैंप संपन्न नहीं हो पाए।

सभी जिलों में बनाएंगे स्टेडियम

एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि एसोसिएशन अगले कुछ सालों में सभी जिलों में क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना तैयार कर रही है। इसके अलावा सीएयू क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया जाएगा। प्रदेश में महिला व जूनियर वर्गो में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अंतर जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाएंगे। कहा कि एसोसिएशन खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 यह भी पढ़ें: घरेलू सत्र की तैयारी में जुटे उत्‍तराखंड के क्रिकेटर, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी