अभियान का नहीं दिखा असर, फिर पटरी पर अतिक्रमण

विकासनगर नगर के बाजार में प्रशासनिक स्तर से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। एक दिन की कार्रवाई और चेतावनी के बाद फिर से व्यवस्था बेपटरी हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:45 PM (IST)
अभियान का नहीं दिखा असर, फिर पटरी पर अतिक्रमण
अभियान का नहीं दिखा असर, फिर पटरी पर अतिक्रमण

संवाद सहयोगी, विकासनगर: नगर के बाजार में प्रशासनिक स्तर से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का कुछ खास असर नहीं दिख रहा है। कार्रवाई के दौरान महज एक दिन के लिए बाजार में सारी व्यवस्थाएं ठीक रहीं, लेकिन स्थिति पुराने ढर्रे पर लौट आई है। उधर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए फिर से अभियान चलाकर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।

नगर के मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाले दिल्ली-यमनोत्री राजमार्ग पर अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हो रही परिस्थितियों को ठीक करने के लिए दो दिन पहले स्थानीय प्रशासन ने नगर पालिका प्रशासन व पुलिस टीम के साथ मिलकर नगर में अभियान चलाया था। अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र में सड़कों पर सामान फैलाने वाले दुकानदारों के सामान जब्त किये गए थे। केवल एक दिन बीता नहीं कि फिर से दुकानदारों ने अपने सामान उसी पुरानी स्थिति में फैला दिया। बताते चलें नगर के मुख्य बाजार में अधिकतर दुकानदारों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करके अपनी दुकानें लगाई हुई हैं। इसके अलावा प्रत्येक दुकान के सामने एक सब्जी अथवा फल की ठेली भी लगी रहती है। इसके बाद बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले ग्राहक अपने दो पहिया-चार पहिया भी इन्हीं दुकानों के सामने खड़े करके अपनी आवश्यकता की वस्तुएं खरीदते हैं। ऐसे में बाजार की स्थित बेहद गंभीर हो जाती है। यही कारण भी है कि मुख्य बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। एसडीएम सौरभ असवाल ने पालिका प्रशासन व पुलिस के साथ कार्रवाई भी की लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। उधर एसडीएम सौरभ असवाल ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान समाप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में शीघ्र ही अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी