मसूरी और नैनीताल सैलानियों से गुलजार, पर्यटक गुलाबी ठंड का उठा रहे भरपूर लुत्फ

सप्ताहंत पर मसूरी और नैनीताल में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। तीन दिन की छुट्टियों के कारण हरिद्वार और ऋषिकेश में भी यात्रियों की अच्छी तादाद है। पर्यटक गुलाबी ठंड का भरपूर लुत्फ ले रहे हैं। देर रात तक मसूरी और नैनीताल में मालरोड पर सैलानी चहलकदमी करते रहे।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 08:59 AM (IST)
मसूरी और नैनीताल सैलानियों से गुलजार, पर्यटक गुलाबी ठंड का उठा रहे भरपूर लुत्फ
देर रात तक मसूरी और नैनीताल में मालरोड पर सैलानी चहलकदमी करते रहे।

मसूरी, जेएनएन। सप्ताहंत पर मसूरी और नैनीताल में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। तीन दिन की छुट्टियों के कारण हरिद्वार और ऋषिकेश में भी यात्रियों की अच्छी तादाद है। पर्यटक गुलाबी ठंड का भरपूर लुत्फ ले रहे हैं। देर रात तक मसूरी और नैनीताल में मालरोड पर सैलानी चहलकदमी करते रहे।

मसूरी में शुक्रवार को दोपहर बाद से ही पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। लालटिब्बा, चार दुकान, गनहिल, भट्टा फाल, कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट, कैम्पटी फाल औरे धनोल्टी पर्यटकों से गुलजार रहे। मसूरी के उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना को देखते पर्यटकों को लगातार सतर्क किया जा रहा है। उन्हें मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए पंफलेट बांटने के साथ ही पोस्टर भी लगाए गए हैं। 

यह भी पढ़े: यहां 110 साल पुराने दरख्तों पर लौटी जवानी, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने बताया कि शुक्रवार शाम तक मसूरी के 80 फीसद होटल फुल हो चुके थे। शनिवार को यह 90 फीसद रही। उन्होंने कहा कि अनलॉक में कारोबार पटरी पर लौटता दिखाई दे रहा है। नैनीताल में भी नजारा मसूरी जैसा है।

पर्यटन स्थलों में पूरे दिन सैलानियों की आवाजाही बनी रही। केव र्गाडन में सर्वाधिक 550 सैलानी पहुंचे, जबकि चिडिय़ाघर में 541 ने वन्यजीवों के दीदार किए। इसके अलावा वाटरफॉल और बॉटनिकल गार्डन में भी पर्यटकों का तांता लगा रहा। पर्यटकों ने नैनी झील में नौका विहार का भी आनंद लिया। बड़ी संख्या में सैलानी सूर्यास्त का दृश्य निहारने हनुमानगढ़ी भी पहुंचे। 

 यह भी पढ़े: Indo China Border: सैनिकों की आवाजाही में भी खलल डाल रहे भालू, वन विभाग लगाएगा कैमरा ट्रैप

chat bot
आपका साथी