अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने वाला बजट: प्रकाश पंत

वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार ने कर रहित बजट पेश कर प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को इसमें तवज्जो दी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरा बजट देखे और फिर बात करे।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 11:55 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 11:55 AM (IST)
अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने वाला बजट:  प्रकाश पंत
अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने वाला बजट: प्रकाश पंत

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सरकार की दृष्टि समाज के अंतिम व्यक्ति तक है और बजट में ऐसे प्रावधान किए गए हैं कि वह विकास की मुख्यधारा से जुड़े। विधानसभा में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने कर रहित बजट पेश कर प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को इसमें तवज्जो दी है। बजट को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह पूरा बजट देखे और फिर बात करे।

वित्त मंत्री ने कहा कि किसी विकासशील सरकार का बजट प्राथमिक, द्वितीयक व तृतीयक क्षेत्र पर निर्भर रहता है। प्राथमिक व द्वितीय क्षेत्र में लगातार विकास हो और तृतीयक क्षेत्र स्थिर बना रहे, यही कोशिश इस बजट में भी की गई है। 

उन्होंने कहा कि बजट में राजस्व सरप्लस है। राजकोषीय घाटा है, लेकिन बैलेंस के आधार पर ऊपर-नीचे होता रहता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट में कोई नया कर नहीं लगाया है। साथ ही हर क्षेत्र को तवज्जो दी है। गत वर्षों की तुलना में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कौशल विकास, महिला उथान, जेंडर बजट, दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन, एससी-एसटी, समाज कल्याण समेत लगभग सभी क्षेत्रों में बजट में भारी बढ़ोतरी की गई है। मंशा यह है कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम अपने संसाधनों के जरिये बजट देंगे। जरूरत पडऩे पर केंद्र की मदद भी ली जाएगी।

वित्त मंत्री ने बताया कि राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए सरकार आम आदमी बीमा योजना लेकर आई है। इसके लिए बजट में 11.37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब ड्रेस में नजर आएंगी। वित्त मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए बजट का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें: जनता के सुझाव लेकर तैयार किया गया यह जनता का ऐतिहासिक बजट: सीएम

यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री प्रकाश पंत के पिटारे ने मेनिफेस्टो को लगाए पंख

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी पर ही उत्तराखंड के विकास का दारोमदार

chat bot
आपका साथी