ब्राइट एंजल स्कूल ने शुरू कराया निश्शुल्क क्लीनिक

विकासनगर ब्राइट एंजल स्कूल ने समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए निश्शुल्क क्लीनिक की शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 08:41 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 08:41 PM (IST)
ब्राइट एंजल स्कूल ने शुरू कराया निश्शुल्क क्लीनिक
ब्राइट एंजल स्कूल ने शुरू कराया निश्शुल्क क्लीनिक

संवाद सहयोगी, विकासनगर: ब्राइट एंजल स्कूल ने समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए एक क्लीनिक की शुरुआत की है। क्लीनिक में प्रत्येक शनिवार रोगियों की जांच के साथ-साथ उन्हें आवश्यक दवा भी मुफ्त में दी जाएगी। क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए विकासनगर के पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने इसे आम जनता की सुविधा के लिए एक बड़ा योगदान बताया।

जीवनगढ़ स्थित ब्राइट एंजल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने विद्यालय परिसर में ही निश्शुल्क क्लीनिक की सुविधा दी है। क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है। विद्यालय की तरफ से की गई पहल आम जनता के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय जहां क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित बनाकर उनके भविष्य का निर्माण कर रहा है। इसके अलावा क्लीनिक खोलने के इस कदम से क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिलेगी। विद्यालय के निदेशक अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट कर्नल कादिर हुसैन व अजरा हुसैन ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य की देखभाल बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए उन्होंने क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए निश्शुल्क अस्पताल की शुरुआत की है। बताया कि मां के नाम से संचालित किए जाने वाले इस क्लीनिक पर प्रत्येक शनिवार दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रोगियों की जांच व उन्हें आवश्यक दवा दी जाएंगी। गांव में ही इससे पूर्व ग्राम प्रधान सारा सुहैल ने भी निश्शुल्क क्लीनिक की शुरुआत की थी, जिस पर प्रत्येक बुधवार को निश्शुल्क रोगियों की जांच की जा रही है। क्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राना अलमास, फैजल शेख, अरीबा हुसैन, सूफियान, बसरिया, प्रशांत गुप्ता, अभय नारायण, जिबरान, खुशीराम जोशी, अहमद, दिव्या अग्रवाल, सोनम, तब्बसुम, सोनी राणा, सुंदला, संगीता, जसमीत आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी