भाजयुमो ने क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग के कैंप लगाने की मांग की

भाजयुमो कार्यकर्त्‍ताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को लाभ देने की मांग की है। जिला समाज कल्याण अधिकारी से मुलाकात कर कार्यकर्त्‍ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मांग की।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:59 PM (IST)
भाजयुमो ने क्षेत्रों में समाज कल्याण विभाग के कैंप लगाने की मांग की
कार्यकर्त्‍ताओं ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने और पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मांग की।

जागरण संवाददाता, देहरादून: भाजयुमो कार्यकर्त्‍ताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं को लाभ देने की मांग की है। जिला समाज कल्याण अधिकारी से मुलाकात कर कार्यकर्त्‍ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को भाजयुमो के पूर्व महानगर महामंत्री राजेश रावत के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ता सर्वे चौक स्थित समाज कल्याण विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय से मुलाकात की। राजेश रावत ने बताया कि उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर समाज कल्याण विभाग को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने और पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों, विधवा, गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं, परितत्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक आदि विभिन्न वर्गों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने मांग की कि योजनाओं के लिए आवेदन और लाभ की प्रक्रिया को भी सरल किया जाए।

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा- महिलाओं से माफी मांगे सरकार

दिव्यांगों और अन्य जरूरतमंदों के लिए जगह-जगह कैंप लगाकर पात्रों को लाभ दिया जाए। कहा कि भाजयुमो की ओर से कैंपों के आयोजन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इस पर समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय ने शीघ्र कैंप लगाने का आयोजन किया। इस अवसर पर सचिन कुमार, शुभम नेगी, चंदन कनौजिया, हरीश कुमार, पवन गौड़, दीपक अग्रवाल, अमित राणा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Budget 2021 LIVE Update: गैरसैंण में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पेश किया 57 हज़ार करोड़ का बजट

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी