सेवा सप्ताह के लिए भाजपा 70 के अंकों को जोड़कर बनाएगी योजना, वर्चुअल बैठक में दिए गए ये निर्देश

सेवा सप्ताह के दौरान भाजपा 70 के अंकों को जोड़कर कार्यक्रमों की योजना बनाएगी। पीएम मोदी के 70 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 07:00 AM (IST)
सेवा सप्ताह के लिए भाजपा 70 के अंकों को जोड़कर बनाएगी योजना, वर्चुअल बैठक में दिए गए ये निर्देश
सेवा सप्ताह के लिए भाजपा 70 के अंकों को जोड़कर बनाएगी योजना, वर्चुअल बैठक में दिए गए ये निर्देश

देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 से 20 सितंबर तक मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह के दौरान भाजपा 70 के अंकों को जोड़कर कार्यक्रमों की योजना बनाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश ने बुधवार को प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और दायित्वधारियों के साथ दो वर्चुअल बैठकों के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ भारतीय राजनीति के स्वरूप को बदला है, बल्कि राजनीति से सामाजिक कार्यों को जोड़ा है। 

भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन ने 14 सितंबर से दो अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी और कहा कि इनमें सभी पार्टीजनों, विधायक, सांसद से लेकर मंत्रियों तक को सक्रिय भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस और इसी क्रम में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। 

सेवा सप्ताह के दौरान प्रदेश से लेकर जिला, मंडल व बूथ स्तर तक 70 स्थानों या 70 व्यक्तियों को जोड़कर कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत पहले दिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण, दूसरे दिन गरीबों व अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, तीसरे दिन भाजयुमो की ओर से रक्त और प्लाज्मा दान शिविर, चौथे दिन पौधारोपण व रोपित पौधों की सुरक्षा, पांचवें दिन प्लास्टिक प्रयोग न करने को जनजागरण, छठे दिन स्वच्छता कार्यक्रम और सातवें दिन केंद्र सरकार की उपलब्धियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत 11 को घर से ही करेंगे बेरोजगारी के खिलाफ शंखनाद, अगले दिन रखेंगे उपवास

उन्होंने बताया कि इसके बाद 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस को बूथ स्तर विचार दिवस और 25 सितंबर से दो अक्टूबर तक महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस को आत्मनिर्भर भारत सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इसके लिए योजना बनाकर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। उन्होंने सभी कार्यक्रमों को बूथ स्तर सफलतापूर्वक आयोजित करने पर जोर दिया। बैठकों के दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों और मोर्चा प्रकोष्ठों, प्रकल्पों के विस्तार पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: विधायक महेश नेगी की विधानसभा सदस्यता रद करे भाजपा : उमा सिसौदिया

chat bot
आपका साथी