राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं से पहले खिलाड़ियों को देना होगा डोप टेस्ट

शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं से पहले खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 12:59 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 04:57 PM (IST)
राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं से पहले खिलाड़ियों को देना होगा डोप टेस्ट
राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं से पहले खिलाड़ियों को देना होगा डोप टेस्ट

देहरादून, [जेएनएन]: शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं से पहले खिलाड़ियों का डोप टेस्ट कराया जाएगा। साथ ही, प्रतियोगिताओं के दौरान छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान से भी जोड़ा जाएगा।

शनिवार को ननूरखेड़ा स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं को लेकर बैठक हुई। बैठक में खेल कैलेंडर जारी करने के साथ ही आवश्यक निर्देश दिए गए। तय किया गया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड भी लगाना होगा। 

ब्लॉक, जनपद और राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के  छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान से भी जोड़ा जाएगा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की टीम को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। खेलों में प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित दवाओं के सेवन को रोकने के लिए व्यक्तिगत खेलों में खिलाड़ियों का डोप टेस्ट भी होगा। इस दौरान अपर निदेशक एसपी खाली, संयुक्त निदेशक बीएस नेगी, आनंद भारद्वाज, रमेश चंद्र आर्य, आरएस रावत, राज्य खेल समन्वयक चंद्रकिशोर नौटियाल, जिला खेल समन्वयक रविंद्र रावत, त्रिभुवन बिष्ट आदि मौजूद रहे। 

राज्य स्तरीय खेल कैलेंडर

खेल--------------आयोजक जनपद

बॉक्सिंग--------बालक-बालिका, देहरादून

सुब्रतो कप-----फुटबॉल, देहरादून

नेहरू हॉकी-----देहरादून

योगा-------------देहरादून

फुटबॉल---------अंडर-19 बालक-बालिका, देहरादून

एथलेटिक्स------ बालक-बालिका, देहरादून

क्रिकेट-----------अंडर-17, अंडर-19 बालक, देहरादून

हॉकी-------------बालिका वर्ग देहरादून

हैंडबाल----------बालक-बालिका, देहरादून

बॉक्सिंग----------बालक-बालिका, देहरादून

टेबल टेनिस------बालक-बालिका, हरिद्वार

जूडो-------------बालक-बालिका, ऊधमसिंहनगर

फुटबॉल----------अंडर-14, 17 बालक वर्ग, अल्मोड़ा

ताइक्वांडो--------बालक-बालिका, नैनीताल

खो-खो--------------बालक-बालिका, नैनीताल

वॉलीबॉल-----------अंडर-14 बालक-बालिका, उत्तरकाशी

वॉलीबॉल------------अंडर-17 बालक-बालिका, चमोली

वॉलीबॉल------------अंडर-19 बालक-बालिका, पिथौरागढ़

कबड्डी--------------अंडर-14 बालक-बालिका, टिहरी

कबड्डी--------------अंडर-17,19 बालक-बालिका, ऊधमसिंहनगर

हॉकी--------------बालक चंपावत

रेसलिंग--------------बालक हरिद्वार 

बास्केटबॉल--------------बालक-बालिका नैनीताल 

बैडमिंटन--------------अंडर-14, 17 बालक-बालिका, पौड़ी

बैडमिंटन--------------अंडर-19 बालक-बालिका, रुद्रप्रयाग 

स्वीमिंग--------------बालक-बालिका नैनीताल

च्वाइक्वांडो--------------अंडर-17, 19 बालक-बालिका, बागेश्वर

 यह भी पढ़ें: देहरादून में 25 सितंबर से शुरू होगी राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप

 यह भी पढ़ें: ध्रुव नेगी, धनवंत्री व हेमा बिष्ट की बैडमिंटन में खिताबी जीत

यह भी पढ़ें: पहले मिस ओलंपिया फिर बॉलीवुड है बॉडी बिल्डर भूमिका का लक्ष्य 

chat bot
आपका साथी