हक को लंबी हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेंगे बैंक कर्मी

जागरण संवाददाता, देहरादून: वेतन वृद्धि में महज दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से गुस्साए बैंक कर्मियो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 07:55 PM (IST)
हक को लंबी हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेंगे बैंक कर्मी
हक को लंबी हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेंगे बैंक कर्मी

जागरण संवाददाता, देहरादून: वेतन में महज दो प्रतिशत की बढ़ोतरी से गुस्साए बैंक कर्मियों ने केंद्रीय प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि वे अपने हक के लिए अब लंबी हड़ताल से भी पीछे नहीं हटेंगे, फिर चाहे उनका वेतन ही क्यों न काटा जाए। साथ ही बैंक कर्मियों को नकारा बताने वाले बाबा रामदेव के बयान पर गुस्साए बैंक कर्मचारियों ने पतंजलि के उत्पादों का बहिष्कार करने का एलान किया है।

गुरुवार को नेशविला रोड स्थित यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश संयोजक जगमोहन मेंदीरत्ता ने केंद्रीय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों के शीर्ष पदों पर बैठे उच्चाधिकारियों की सीबीआइ जांच होनी चाहिए। उच्च अधिकारी अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करते हुए बिना किसी सिक्योरिटी के चहेतों को करोड़ों रुपये का लोन स्वीकृत कर देते हैं, जिसका दबाव कर्मचारियों पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि पिछला वेतन समझौता 31 अक्टूबर 2017 को समाप्त हो चुका है, जबकि नवंबर 2017 से नया वेतन समझौता लागू होना था। वित्त मंत्रालय ने आइबीए को कई बार पत्र लिखकर इसे लागू करने के निर्देश दिए। कई दौर की वार्ता के बाद भी जब वेतन केवल प्रतिशत दो प्रतिशत बढ़ाया गया तो मजबूरन 30 व 31 मई को हड़ताल का फैसला लेना पड़ा। इससे पहले 28 मई को कर्मचारी काला फीता बांधकर काम करेंगे। 29 मई को एक बार फिर प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरी ओर शाम को राजपुर रोड स्थित एसबीआइ की एसएमई शाखा में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हरिओम रेखी, वीके जोशी, आरपी शर्मा, राजन पुंडीर, बीपी सुंदरियाल, मुरारी लाल नौटियाल, सीके जोशी, विनय कुमार शर्मा, ललित बडोनी, पीयूष जुयाल, प्रवीण जौली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी