एमकेपी में 75 फीसद से कम पर बीएससी में दाखिला नहीं

एमकेपी पीजी कॉलेज ने पहली कटऑफ जारी कर दी है। कटऑफ के मुताबिक सामान्य वर्ग की छात्रा को 75.60 फीसद से कम प्राप्तांक पर बीएससी में दाखिला नहीं मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 08:09 PM (IST)
एमकेपी में 75 फीसद से कम पर बीएससी में दाखिला नहीं
एमकेपी में 75 फीसद से कम पर बीएससी में दाखिला नहीं

जागरण संवाददाता, देहरादून : एमकेपी पीजी कॉलेज ने पहली कटऑफ जारी कर दी है। यहां सामान्य वर्ग की छात्राओं को 75.60 फीसद से कम अंक पर बीएससी में दाखिला नहीं मिलेगा। कॉलेज में सबसे कम मेरिट बीए प्रथम वर्ष में अनुसूचित जाति वर्ग की गई। इस श्रेणी की छात्राएं महज 37.00 फीसद पर भी दाखिला ले सकेंगी।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना गुप्ता ने कटऑफ जारी करते हुए बताया कि बीए, बीएससी व बीकॉम के लिए कुल 2201 छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें बीए की 995 सीटों के लिए 1287 छात्राओं ने आवेदन किया। यहां बाहरी राज्यों की छात्राओं की मेरिट 59.20 फीसद रही। जबकि बीकॉम की 300 सीटों के लिए 483 छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। बीकॉम की मेरिट 61.40 फीसद तक रही। जबकि बीएससी की 120 सीटों के लिए 431 छात्राओं ने आवेदन किया। उन्होंने बताया कि पहली कटऑफ कॉलेज बोर्ड पर भी चस्पा की गई है और कॉलेज की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। पहली कटऑफ में स्थान पाने वाली छात्राएं 10 से 13 जुलाई तक दाखिला ले सकती हैं।

कोर्सवार कटऑफ

कोर्स, सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, अन्य राज्य, कुल सीटें

-बीए, 56.80, 40.00, 37.00, 41.60, 59.20, 995

-बीकॉम, 61.40, 45.40, 40.60, 53.40, 62.40, 300

-बीएससी 75.60, 70.00, 62.40, 72.00, 78.00, 120 यह है कॉलेज की वेबसाइट

www.द्वद्मश्चष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग.ष्श्रद्व.द्बठ्ठ एसजीआरआर में आज से दाखिले

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में बुधवार से पहली कटऑफ में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक दाखिला ले सकते हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने बताया कि पहली कटऑफ चार जुलाई को जारी कर दी गई थी। कॉलेज में बीएससी पीसीएम की कटऑफ 84.67 फीसद, बीए में सामान्य की 75.80 फीसद रही। दून विवि में 17 से काउंसिलिंग

दून विश्वविद्यालय में नए सत्र में दाखिले 17 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेंगे। दाखिला लेने वाले छात्रों को एंटी रैगिंग शपथ पत्र अनिवार्य रूप से देना होगा। कॉलेज के कुलपति डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि ऐडमीशन फीस दो हजार रुपये निर्धारित है, जबकि कॉशन मनी प्रतिछात्र 5000 रुपये देनी होगी। डिग्री फीस 750 रुपये, हॉस्टल फीस 6500 रुपये, मेस चार्ज 3000 रुपये प्रतिमाह देना होगा। छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

द्धह्लह्लश्चह्य://स्त्रश्रश्रठ्ठह्वठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4.श्रह्मद्द

chat bot
आपका साथी