एमकेपी-एसजीआरआर में 30 तक बढ़ी दाखिले की तिथि

देहरादून के एसजीआरआर पीजी कॉलेज और एमकेपी पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए मेरिट फॉर्म भरने की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 09:53 PM (IST)
एमकेपी-एसजीआरआर में 30 तक बढ़ी दाखिले की तिथि
एमकेपी-एसजीआरआर में 30 तक बढ़ी दाखिले की तिथि

देहरादून, [जेएनएन]: श्री गुरुराम राय पीजी कॉलेज और एमकेपी पीजी कॉलेज में स्नातक और स्नोतकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट फॉर्म भरने की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र महाविद्यालयों की वेबसाइट पर जाकर मेरिट फॉर्म भर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद मेरिट लिस्ट दोनों महाविद्यालयों के नोटिस बोर्ड के साथ-साथ वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।

एसजीआरआर पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बीए बौड़ाई ने बताया कि छात्रों को दाखिला लेने में परेशानी न हो, इसे देखते हुए मेरिट फार्म भरने की तिथि 20 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। उधर, एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. इंदु सिंह ने बताया कि छात्राएं 30 जून तक मेरिट फार्म भर सकती हैं। पहले यह तिथि 20 जून तक ही निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट www.mkpcollege.in पर आवेदन कर सकती हैं।

एसजीआरआर में सीटों की स्थिति

बीएससी: रसायन विज्ञान-320, गणित: 230, भौतिक विज्ञान: 240, वनस्पति विज्ञान: 240, जंतु विज्ञान: 240, भूगर्भ विज्ञान: 80

एमकेपी कॉलेज में ये हैं सीटें

बीकॉम: 300 सीटें, बीएससी (केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी): 120, एमएससी केमिस्ट्री: 20, एमए हिन्दी: 60 सीटें, एमए समाजशास्त्र: 60, एमए राजनीति विज्ञान: 60, एमए अर्थशास्त्र: 60, एमए अंग्रेजी: 60, एमए मनोविज्ञान: 60

डीबीएस में 25 जून तक भरे फार्म  डीबीएस महाविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए मेरिट फार्म भरने की तिथि 25 जून तक बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बीए, बीएससी व एमए एमएससी प्रथम वर्ष के लिए 22 मई से ऑनलाइन मेरिट फार्म भरना शुरू हुआ है। इच्छुक छात्र-छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट www.dbscollegedehradun.in पर निश्शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके बियानी ने बुधवार को बताया कि मेरिट फार्म भरने की तिथि 20 जून से बढ़ाकर 25 जून कर दी गई है।

इनमें होंगे दाखिले

बीएससी: प्रथम वर्ष गणित ग्रुप में 320 सीटें, बायो ग्रुप में 270 सीटें, बीए प्रथम वर्ष कुल सीटें: 270

स्नातकोत्तर कोर्स (सेमेस्टर सिस्टम)

भौतिक विज्ञान-25, गणित-80 जंतु विज्ञान-20, वनस्पति विज्ञान (एसएफएस)-30, माइक्रोबायलॉजी (एसएफएस)-25, बायोटेक्नोलॉजी (एसएफएस)-25, रसायन विज्ञान-22, भूगर्भ विज्ञान- 25 अर्थशास्त्र- 70, भूगोल- 35, अंग्रेजी (एसएफएस)-15 

यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस की परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

यह भी पढ़ें: क्लैट में इस बार भी कायम रहा दिखा दून के होनहारों का दबदबा

यह भी पढ़ें: सीबीएसई नीट-2018 का परिणाम घोषित, ये हैं उत्तराखंड के टॉपर

chat bot
आपका साथी