डेंगू के खिलाफ अभियान में जल जमाव पर 42 प्रतिष्ठानों के चालान Dehradun News

डेंगू के खिलाफ अभियान के पहले ही दिन नगर निगम की टीमों ने दस वार्डो में कूड़ा और गंदगी समेत जल जमाव पर 42 प्रतिष्ठानों के चालान काटकर 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 11:25 AM (IST)
डेंगू के खिलाफ अभियान में जल जमाव पर 42 प्रतिष्ठानों के चालान Dehradun News
डेंगू के खिलाफ अभियान में जल जमाव पर 42 प्रतिष्ठानों के चालान Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। डेंगू के खिलाफ अभियान के पहले ही दिन नगर निगम की टीमों ने दस वार्डो में कूड़ा और गंदगी समेत जल जमाव पर 42 प्रतिष्ठानों के चालान काटकर 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने खुद अभियान की शुरुआत की। 

निगम की ओर से शहर में चेकिंग को दस टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें रोजाना दस-दस वार्डो में औचक निरीक्षण करेंगी। अब दोबारा वार्ड एक से दस तक अभियान चलेगा। कोरोना के बीच इन दिनों डेंगू पनपने का खतरा बना हुआ है। 

हर साल डेंगू देहरादून में जमकर कहर बरपाता है। ऐसे में प्रशासन ने नगर निगम को डेंगू की रोकथाम के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के आदेश दिए थे। खुद जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव भी फील्ड में उतरे हुए हैं। इसी बीच निगम की ओर से दो दिन पहले अभियान के लिए दस टीमें गठित की गई थीं। 

यह अभियान वार्ड-1 से शुरू हुआ और टीमो ने वार्ड-10 तक औचक निरीक्षण कर पानी जमा होने व गंदगी पर कार्रवाई की। टीमों ने वार्डो के घर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान और कार्यालय आदि के परिसरों का निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों को डेंगू से बचाव के संबंध में जानकारी भी दी। जिन स्थानों पर पानी और कूड़ा एकत्र मिला, उन स्थानों पर दवा का छिड़काव एवं फागिंग कराई गई। 

निरीक्षण के दौरान टीमों ने 42 प्रतिष्ठानों का चालान कर प्रतिष्ठान स्वामियों को भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई कि यदि पुन: निरीक्षण के दौरान आपके घर एवं प्रतिष्ठान में पानी एकत्र मिला तो मुकदमे की कार्रवाई कराई जाएगी। 

नगर आयुक्त ने जनता से अपील की कि वह अपने आसपास घर के कूलर, गमलों एवं अन्य वस्तुओं में वर्षा का पानी एकत्र न होने दें तथा समय-समय पर ऐसी सभी वस्तुओं की साफ- सफाई करें जिनमें पानी जमा होने की संभावना रहती है। नगर आयुक्त ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शुक्रवार को फिर इन्हीं वार्डो में निरीक्षण करें। अभियान में सहायक नगर आयुक्त बिजलदास, संजय कुमार व रविंद्र दयाल समेत स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: जलजमाव पर अस्पताल और निर्माणाधीन भवन पर पांच हजार जुर्माना Dehradun News

यहां चला अभियान 

मालसी, विजयपुर, राझावाला, राजपुर, दून विहार, धोरण, जाखन, सालावाला, आर्यनगर और डोभालवाला।

यह भी पढ़ें: मानसून से पहले तैयारी में जुटा देहरादून नगर निगम Dehradun News

chat bot
आपका साथी