Move to Jagran APP

जलजमाव पर अस्पताल और निर्माणाधीन भवन पर पांच हजार जुर्माना Dehradun News

नगर निगम की टीम ने हरिद्वार बाईपास पर सुखायु अस्पताल और उसके समीप ही निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में जलजमाव पर दोनों के भवन स्वामियों का पांच-पांच हजार रुपये का चालान काटा गया।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Published: Sat, 20 Jun 2020 11:32 AM (IST)Updated: Sat, 20 Jun 2020 11:32 AM (IST)
जलजमाव पर अस्पताल और निर्माणाधीन भवन पर पांच हजार जुर्माना Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। मानसून में जलभराव रोकने एवं डेंगू पर नियंत्रण को लेकर नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। निगम की टीम ने शहर में औचक निरीक्षण किया। हरिद्वार बाईपास पर सुखायु अस्पताल और उसके समीप ही निर्माणाधीन भवन के बेसमेंट में जलजमाव पर दोनों के भवन स्वामियों का पांच-पांच हजार रुपये का चालान काटा गया। 

loksabha election banner

बारिश में जलभराव की सूचना के लिए निगम के टाउन हॉल के बाहर कक्ष में आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया गया। सभी अधिकारियों को 24 घंटे अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के आदेश दिए गए हैं।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मानसून में जलभराव के मद्देनजर नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी और सह नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं। सोमवार और मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार नोडल अधिकारी व सहायक अभियंता वेद प्रकाश बधानी सह नोडल अधिकारी होंगे। बुधवार और गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त विजलदास नोडल व सहायक अभियंता रजत कोठियाल को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है।

शुक्रवार व शनिवार को सहायक नगर आयुक्त रविंद्र कुमार दयाल को नोडल व सहायक अभियंता जय प्रकाश रतूड़ी को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। रविवार को वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके सिंह नोडल व अवर अभियंता प्रेम प्रकाश को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा वार्डो के लिए भी अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। सफाई की जिम्मेदारी इन्हीं की होगी।

कंट्रोल रूम में ड्यूटी तैनात

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने कंट्रोल रूम के लिए दिनवार ड्यूटी भी आवंटित कर दी है। इसमें सोमवार को सफाई निरीक्षक खुशीराम, मंगलवार को राजीव कुमार, बुधवार को महिपाल, गुरुवार को विश्वनाथ सिंह, शुक्रवार को मनीष दरियाल, शनिवार को राजेश पंवार और रविवार को मनोज कुमार तैनात रहेंगे। यह अधिकारी शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कंट्रोल रूम में जिम्मेदारी देखेंगे।

कंट्रोल रूम का नंबर 0135-2652571 व टोल फ्री नंबर- 18001804153 है।

वार्डो के लिए अधिकारी नियुक्त

वार्ड: 20, 28, 29, 30, 47, 49, 51, 52, 53, 54 व 81 सफाई निरीक्षक: पुष्पा असवाल मोबाइल: 7037722460

वार्ड: 3, 46, 48, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65 व 66 सफाई निरीक्षक: मनोज कुमार मोबाइल: 9410900849

वार्ड: 56, 56, 67, 68, 94, 95, 96, 97, 98, 99 व 100 सफाई निरीक्षक: महिपाल सिंह मोबाइल: 9997053232

वार्ड: 34, 39, 40, 42, 43, 45, 83, 84 व 85 सफाई निरीक्षक: विश्वनाथ सिंह मोबाइल: 8171263618

वार्ड: 10, 16, 17, 18, 19, 21, 50, 55 व 58 सफाई निरीक्षक: राजबीर सिंह चौहान मोबाइल: 7088738736

वार्ड: 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 13, 14 व 15 सफाई निरीक्षक: मनीष दरियाल मोबाइल: 9411266662

यह भी पढ़ें: मानसून से पहले तैयारी में जुटा देहरादून नगर निगम Dehradun News

वार्ड: 41, 76, 77, 78, 79, 86, 87, 88, 89, 90 व 91 सफाई निरीक्षक: खुशीराम डोभाल मोबाइल: 7536804959

वार्ड: 22, 23, 24, 25, 26, 27, 69 व 70 सफाई निरीक्षक: राजेश बहुगुणा मोबाइल: 9412153030

वार्ड: 47, 71, 72, 73, 74, 75, 80 व 82 सफाई निरीक्षक: राजेश पंवार मोबाइल: 9410938580

यह भी पढ़ें: दून में तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश, छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.