डीडीए को हराकर एसीए ने जीता यूथ कप क्रिकेट का खिताब

छठे नजर खान मेमोरियल यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने डीडीए को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

By BhanuEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2017 01:55 PM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2017 09:08 PM (IST)
डीडीए को हराकर एसीए ने जीता यूथ कप क्रिकेट का खिताब
डीडीए को हराकर एसीए ने जीता यूथ कप क्रिकेट का खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी (एसीए) ने छठे नजर खान मेमोरियल यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की। दून डिफेंस ऐकेडमी (डीडीए) के कार्तिक जोशी को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। 

रेंजर्स ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मैच एसीए और डीडीए के बीच खेला गया। डीडीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 130 रन का स्कोर खड़ा किया। एकलव्य गुप्ता ने 36, कार्तिक जोशी ने 26, सन्नी कश्यप ने 15, प्रदीप चमोली ने नाबाद 15 रनों की निजी पारी खेली। 

एसीए की ओर से मयंक मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में से दो मेडन ओवर डालकर 15 रन दिए और चार विकेट चटकाए। भृगुराज पठानिया दो विकेट लेने में सफल रहे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एसीए की टीम ने 25.3 ओवर में महज एक विकेट खोकर जीत का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। 

प्रिंस रॉय 13 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तुषार ने 73, भृगुराज ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली। डीडीए के सन्नी कश्यप एकमात्र विकेट लेने में सफल रहे। एसीए के तुषार सकलानी मैन ऑफ द मैच चुने गए, जबकि एसीए के मयंक मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और भृगुराज पठानिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दिया गया। 

समापन पर मुख्य अतिथि विधायक हरबंस कपूर और पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, सीएयू सचिव पीसी वर्मा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय प्रताप मल्ल, आयोजक अध्यक्ष देवेंद्र सती, कमर खान, आशीष पंवार, एसीए के कोच मनोज रावत, अमित पांडेय, जावेद बट्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: चमोली के सतेंद्र रावत का इंडिया बॉक्सिंग टीम में चयन

यह भी पढ़ें: स्पेन में फुटबाल खेलेंगे दून के सार्थक व स्नेहिल

यह भी पढ़ें: लक्ष्य, कुहू और रोहित को बैडमिंटन के मेन ड्रा में मिली एंट्री

chat bot
आपका साथी