आहान, अनुष्का, प्रशांत, अक्षत और स्नेहा ने जीता बैडमिंटन का खिताब

पांचवीं भुवनेश्वरी देवी मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में आहान पाठक, अनुष्का जुयाल, प्रशांत राणा, अक्षत नेगी और स्नेहा ने खिताब जीता।

By BhanuEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 09:08 AM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 09:13 PM (IST)
आहान, अनुष्का, प्रशांत, अक्षत और स्नेहा ने जीता बैडमिंटन का खिताब
आहान, अनुष्का, प्रशांत, अक्षत और स्नेहा ने जीता बैडमिंटन का खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: पांचवीं भुवनेश्वरी देवी मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हो गई। विभिन्न वर्गों में आहान पाठक, अनुष्का जुयाल, प्रशांत राणा, अक्षत नेगी और स्नेहा ने खिताब जीता। सभी मैचों में प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-15 वर्ग के ब्वॉयज सिंगल्स में आहान पाठक ने देवांश थपलियाल को 21-18, 21-17, गर्लस में अनुष्का जुयाल ने जयंतिका को 21-10, 19-21, 21-16 से हराया। 

अंडर-15 में ब्वॉयज डबल्स में देवांश-वैभव की जोड़ी ने अमित-देव को 21-17, 10-21, 21-17, अंडर-19 में ब्वॉयज सिंगल्स में आर्येश चौहान ने सिद्धार्थ को हराया। गर्लस सिंगल्स में इशिता नेगी ने सौम्या सिंह को 21-18, 19-21, 21-16, ब्वॉयज डबल्स में सूरज-धनवंतरी की जोड़ी ने लक्ष्मण-विनोद को 21-17, 21-12 से हराया। गर्लस डबल्स में अनुष्का-पीहू की जोड़ी ने जयंतिका-आस्था को 21-13, 18-2, 23-21 से हराया। अंडर-13 में ब्वॉयज सिंगल्स में प्रशांत राणा ने सूर्यांश रावत को 21-9, 21-11, गर्लस सिंगल्स में अनुष्का जुयाल ने समृद्धि को 21-11, 21-15, अंडर-13 ब्वॉयज डबल्स में प्रशांत-शशांक जोड़ी ने सूर्यांश-अभय को 21-18, 21-17, अंडर-11 ब्वॉयज सिंगल्स में इशान नेगी ने सूर्यांश रावत को 21-9, 21-15 से हराया। 

अंडर-17 ब्वॉयज सिंगल्स में अक्षत नेगी ने सरोज सोनकर को 21-16, 22-20, अंडर-17 गर्लस सिंगल्स में अनुष्का जुयाल ने जयंतिका को 19-21, 21-17, 21-15 से हराया। अंडर-9 गर्लस में स्नेहा ने अलीशा को 21-15, 13-21, 21-14, अंडर-17 ब्वॉयज डबल्स में सरोज-धनवंतरी की जोड़ी ने अक्षत नेगी-आर्येश को 21-19, 21-13 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

मुख्य अतिथि उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष आइपीएस अशोक कुमार ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजक केके भंडारी, डायरेक्टर देवेंद्र सती, बलूनी क्लासेज के एमडी विपिन बलूनी, सरदार जीवन सिंह, यति गुप्ता समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: सौम्या, इशिता, सूर्याक्ष और प्रशांत बैडमिंटन के फाइनल में

यह भी पढ़ें: रोमांचक क्रिकेट मैच में कसीगा और आर्यन स्कूल विजयी

यह भी पढ़ें: यूपीसीएल और सर्विसेज इलेवन की क्रिकेट में शानदार जीत

chat bot
आपका साथी