गंभीर रूप से बीमार हुई मादा हाथी का उपचार शुरू, घने जंगल के कारण रेस्क्यू में दिक्कत Dehradun News

घमंडपुर वन ब्लॉक में एक मादा हाथी गंभीर रूप से बीमार है। चिकित्सकों की टीम ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया है।

By Edited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 06:57 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 03:09 PM (IST)
गंभीर रूप से बीमार हुई मादा हाथी का उपचार शुरू, घने जंगल के कारण रेस्क्यू में दिक्कत Dehradun News
गंभीर रूप से बीमार हुई मादा हाथी का उपचार शुरू, घने जंगल के कारण रेस्क्यू में दिक्कत Dehradun News
ऋषिकेश, जेएनएन। बड़कोट रेंज के घमंडपुर वन ब्लॉक में एक मादा हाथी गंभीर रूप से बीमार है। चिकित्सकों की टीम ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया है। घना जंगल होने के कारण यहां रेस्क्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग अब हाथी को उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर ले जाने की तैयारी कर रहा है। 
देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज में एक मादा हाथी का व्यवहार पिछले कुछ दिनों से वन विभाग के गश्ती दल को कुछ अलग नजर आ रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से इस हाथी की बीमारी कुछ ज्यादा बढ़ गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम लगातार उसकी निगरानी में जुट गई थी। रेंज अधिकारी बड़कोट केसर सिंह नेगी ने बताया कि करीब पांच से सात वर्ष उम्र की यह मादा हाथी पिछले तीन-चार दिन से 10-15 मिनट चलने के बाद आराम कर रही थी। व्यवहार से भी वह कुछ चिड़चिड़ी और गुस्सैल हो रही थी।
रविवार की सुबह घमंडपुर वन ब्लॉक में जंगल की एक दलदल भरे रास्ते पर उसका पैर फंस गया और वह वहीं पर लेट गई। उन्होंने बताया कि मादा हाथी की बीमार होने की सूचना एक दिन पूर्व ही मुख्यालय को दी गई थी। रविवार को सूचना पाकर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान चिकित्सकों की टीम के साथ यहां पहुंचे। चिकित्सकों ने हाथी का उपचार शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जंगल में जिस जगह पर हाथी बीमार पड़ी है वहां समुचित उपचार पहुंचाना संभव नहीं है। इसलिए संभव है कि हाथी को यहां से चीला रेस्क्यू सेंटर ले जाया जाए। फिलहाल अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी यहां बुलाए गए हैं, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी