गणपतिजी गलियन में मेरा आना-जाना हो गया

By Edited By: Publish:Thu, 20 Sep 2012 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2012 01:45 AM (IST)
गणपतिजी गलियन में मेरा आना-जाना हो गया

जागरण संवाददाता, देहरादून: गणपति बप्पा की जय-जयकार से गणेश मंडप गूंज रहे हैं। भजनलहरियां वातावरण में भक्ति का रस घोल रही हैं। गौरी-गणेश पूजन से दिन का शुभारंभ होता है और 'वक्रतुंड महाकाय' के गुंजन से थिरकने लगती है शाम।

झूम उठा गणेश उत्सव मैदान

गणेश उत्सव मैदान में 'गणेश उत्सव' की दूसरी शाम भी भक्तिरस में सराबोर रही। श्री गणेश उत्सव समिति की ओर से आयोजित उत्सव की दूसरी भजन संध्या का शुभारंभ नवजोत भमरा एवं पार्टी के भजन गायक दीपक शर्मा ने गणेश वंदना से किया। इस दौरान योगेश आनंद, तेजेंद्र हरजाई, चंद्रमोहन आनंद, हरीश आनंद, हरिओम हरजाई, मनीष जौली आदि मौजूद रहे।

कृपा बरसी, जीवन सफल हुआ

भगवान गणपति विघ्नों को हरने वाले हैं। उनकी पूजा से समस्त विघ्न-बाधाएं तत्काल दूर हो जाती हैं। यह उद्गार पं. शशिभूषण शास्त्री ने डांडीपुर-मन्नूगंज में चल रहे श्री गणपति महोत्सव के दूसरे दिन प्रवचन करते हुए व्यक्त किए। सांध्य बेला में विश्व कल्याण की प्रार्थना के उपरांत महिमा जागरण पार्टी के भजन गायकों ने भक्ति संगीत की सुमधुर छटा बिखेरी। 'मेरा गणपति जी की गलियों में आना-जाना हो गया' जैसी भजन प्रस्तुतियों पर तो पूरा पांडाल झूम उठा। इस दौरान मुकेश प्रजापति, राकेश प्रजापति, संदीप खत्री आदि मौजूद रहे।

तस्वीर गजानन की दिल में उतार लो

श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति की ओर से गढ़ी कैंट में श्री गणपति महोत्सव के दूसरे दिन भोर व सायंकालीन बेला में भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान आचार्य बिपिन जोशी समेत बड़ी तादाद में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

गणेश मंडप में पधारे वृंदावन बिहारी

गणेश मंडल सेवा संस्थान समिति दीपनगर की ओर से गणेश महोत्सव के दूसरे दिन पं.जगन्नाथ आचार्य ने पूजा संपन्न कराई। फिर कीर्तन मंडली ने भजन प्रस्तुत कर माहौल में भक्ति का रस घोला। इस दौरान मनोज पाटिल, सुभाष जोशी, खेमदत्त भट्ट आदि मौजूद थे।

सबसे पहले कहो जै-जै गणेश की

मोती बाजार युवा समिति की ओर से मोती बाजार में आयोजित अनुष्ठान का शुभारंभ दैनिक पूजा-अर्चना के बाद गणेश वंदना से हुआ। इस दौरान समिति के प्रधान रमेश चावला, बबलू गिहारा आदि मौजूद रहे।

देवा औ देवा गणपति देवा

'जय गणपति, गणनायक जय हो, जन-मन मंगल त्राता, जैसे सुमधुर भजनों से गुरुवार शाम क्लेमेनटाउन स्थित शिव-रघुनाथ मंदिर में सजा गणेश मंडप गुंजायमान रहा। इस दौरान महेश पांडेय, दिनेश जुयाल, मोहन जोशी, राजेश मित्तल, राकेश जुयाल आदि मौजूद रहे।

सुबह श्रृंगार-वंदन, शाम अभिनंदन

इसके अलावा द्रोणनगरी में सर्राफा बाजार, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, नत्थपुर शिव-शक्ति मंदिर, रायपुर आदि स्थानों पर गणेश पांडाल भजन लहरियों पर थिरक रहे हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी